- कोरोना काल के कारण गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले आ रहे हैं, चपेट में।
- वहीं अब व्यापारी वर्ग को भी ढस रहा है, कोरोना काल।
- मंडी में आम की फसल को खरीदने नहीं आ रहे हैं व्यापारी।
नयी दिल्लीः चल रहे कोरोना काल के कारण पूरी दुनियां चपेट में आ रही है, तो ये व्यापारी वर्ग कैसे बच सकता है। जी हां आप को बता दें, कोरोना के चलते गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जन मानस तो चपेट में आ ही रहा था। अब व्यापारी वर्ग को भी कोरोना काल ने अपना डंक मारना शुरु कर दिया है। जहां गरीब के पास खाने को पैसे नहीं है, तो व्यापारी की फसल खरीदने को खरीददार मंडी नहीं पहुंच पा रहे हैं।
Nithari, UP: People working as house helps face hardship due to #CoronavirusLockdown. A woman says, "I work as a house help in the nearby buildings. I have two children & my husband has passed away. Ration is almost over. I don't know what to do next. I request govt to help me." pic.twitter.com/d8DZI6kWs9
— ANI (@ANI) April 19, 2020
Nithari,UP:A woman who works as a house help says,"I'm very worried as my 14-yr-old daughter is suffering from heart disease.She needs medicines&I don't have a single penny to buy her medicines. My husband is a rickshaw puller even he doesn't work these days."#CoronavirusLockdown pic.twitter.com/ctz7PZUTBX
— ANI (@ANI) April 19, 2020
उर्युक्त दोनों ही महिलाएं भुखमरी की कगार पर हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं। इनका जीवन-यापन पास के घरों मे काम करने से चलता है। वहीं दूसरे का पति रिक्शाचालक है, परन्तु कोरोना के कारण जीवनयापन के सारे स्रोत बंद हैं व भुखमरी की कगार पर हैं।
आम की फसल को नहीं मिल रहे खरीददार
महाराष्ट्र में आम की फसल तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से खरीददार मंडी नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसके चलते व्यापारी वर्ग भी लॉकडाउन के खुलने का इंतजार कर रहा है। क्योंकि लॉकडाउन में माल उस रफ्तार से न तो बिक पा रहा है और न ही मंडी से उस मात्रा में निकल पा रहा है।
Maharashtra: Mango business has been severely affected due to countrywide lockdown, in wake of #Coronavirus outbreak. A trader in Nashik says,"#COVID19 has damaged mango business this year. Buyers are not coming to the market. We are facing difficulties." pic.twitter.com/SbjDc1uHK7
— ANI (@ANI) April 18, 2020
कोरोना के कुल संक्रमण की संख्या
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, कोरोना वायरस बराबर अपने पैर पसार रहा है। जिसके चलते सरकार भी बढे कठोर कदम उठा रही है। अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 15712 तक पहुंच गयी है, इसमें से 2230 लोगों को उपचार के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है और 507 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर, उनके घर भेजा जा चुका है।
Total number of COVID-19 positive cases rise to 15712 in India (including 12974 active cases, 2230 cured/discharged/migrated people and 507 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/F1H225JA56
— ANI (@ANI) April 19, 2020
कोरोना काल को लकेर दिल्ली करेगी समीक्षा
दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर बिल्कुल नर्मी नहीं बरती जा रही है। अगले हफ्ते दिल्ली सरकार शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में लॉकडाउन को लेकर समीक्षा करेगी, उसके बाद निर्णय लेगी कि कहां पर लॉकडाउन को खोलना है और कहां नहीं।
#WATCH "We have decided to keep people of Delhi safe, the lockdown will remain, there will be no relaxation. Will review again after a week," Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/spQ8aEpmtE
— ANI (@ANI) April 19, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team