योगी सरकार एक्शन में इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA) के तहत होगी कार्यवाही।
कोरोना संक्रमण से पीडित तबलीगी सदस्य नर्सेस से अस्पताल में इलाज के दौरान कर रहे है दुर्व्यवहार।
तबलीगी जमात ने पूरे देश में कोरोना को फैला कर सरकार व समाज की बढायी है मुश्किल।
उत्तर प्रदेशः कोरोना संक्रमण की इस लडाई में तबलीगी जमात ने भारत सरकार व समाज की मुश्किल और बढा दी है। जहां सरकार इनको ढूंढकर इलाज मे जुटी है, वहीं ये अस्पताल में नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। बीते दो दिन से इस तरह की खबरें आ रही हैं, स्वास्थ्य कर्मियों को निशाना बनाया जार रहा है, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय खबर है। इसी लिए सरकार ने कडी कार्यवाही कर हुए, ऐसे लोगों पर नकेल कसने का फैसला किया है। सरकार इन सभी पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करेगी।
ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है।इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) लगाया जा रहा है,हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं- नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) pic.twitter.com/yNrqeCNa8M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2020
कोरोना संक्रमण तबलीगियों के खिलाफ कार्यवाही।
गाजियाबाद एसपी का कहना है कि, उनको सीएमओ की तरफ से ऐसी शिकायत मिली थी कि वे नर्सों के साथ सहयोग नही कर रहे हैं, बल्कि परेशानी पैदा कर रहे हैं। यह आरोप लगया जा रहा है कि नर्सो के प्रति उनका व्यवहार अनैतिक और अनुचित है। जांच जारी है।
BREAKING: We have got a complaint from tCMO about some patients not cooperating with nurses here and creating troubles. It’s being alleged that their behaviour towards nurses is immoral and inappropriate. The probe is on: SP City Ghaziabad on Jamatis walking around nude at hosp pic.twitter.com/jzHHFeUaIA
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 2, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team