दिल्ली मे मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर आया कोरोना की चपेट में.

मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में, बढ रहे हैं मामले।

व्यवस्था में लगे लोग भी हो रहे हैं कोरोना का शिकार, अत्यंत सावधानी की जरुरत ।

नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार समेत देश की समस्त राज्य सरकारें कोरोना को लेकर भरपूर प्रयास कर रही हैं।

पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। सरकार कोरोना को कम करने की हर संभव प्रयास कर रही, फिर भी व्यवस्था में जुटे लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे है।आप को बता दें, ‘मामला दिल्ली सरकार है’, जहां लोगों की व्यवस्था में जुटे एक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गया है।

(ये भी पढे- http://प्रधानमंत्री का एलान 21 दिन में जीतेगे कोरोना से)

क्या है पूरी कहानी

दिल्ली के एक ‘मोहल्ला क्लीनिक में ‘ड़ॉक्टर गोपाल झा’ लोगों की सुरक्षा में तैनात थे। मोहल्ला क्लीनिक में एक ‘शमा’ नाम की महिला मोहल्ला क्लीनिक के संपर्क में आयी। यह ‘शमा’ नाम की महिला ’सउदी अरब’ से वापस भारत आयी थी। जिससे मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर गोपोल झा संक्रमित हो गये, साथ में इस संक्रमण की चपेट में डॉक्टर गोपाल झा की पत्नि और बेटी भी आ गयी हैं।

(ये भी पढे- http://प्रधानमंत्री ने whats app के साथ मिल बनाई हेल्प डेस्क)

दिल्ली स्वास्थय मंत्री, सत्येंद्र जैन के अनुसार डॉक्टर गोपोल झा रिकवर हो रहें हैं, वह अभी ठीक हैं। डॉक्टर गोपोल झा 800 लोगों के संपर्क में आये थे। इस लिए उन सभी की जांच करके क्वारंटाइन (quarantine) के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली में अभी पांच नये केस पाये गये हैं, जिनमें 1 विदेश से आयी महिला और चार अन्य हैं।

(ये भी पढे- डॉक्टरों से कमरा खाली कराने के नाम पर किया परेशान तो जाओगे जेल)

इस बीमारी के देश भर में क्या है हालत

भारत सरकार पूरी तरह इस बीमारी पर नियंत्रण करना चाहती है, इसी लिए बराबर सावधानी बरतने की बात विज्ञापन और मीडिया के माध्यम कर रही है। इसी का परिणाम है कि लोग भी इस महामारी पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं। भारत में इस बीमारी की चपेट में 649 लोग आ गये हैं, जिनमें से 593 case एक्टिव हैं। 48 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। 13 लोगों को ठीक किया जा सका है और उनको डिस्चार्ज किया गया है।

(ये भी पढे-कोरोना के चलते वर्करों के नहीं कटेंगे पैसे।)

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates