- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति को देखते हुए व राज्यों की मांग पर लॉकडाउन को 3 मई तक बढाने का फैसला लिया है।
- वीडियो कॉन्फ्रेंस मे अधिकतर राज्यों ने दिये थे, संकेत।
- पीएम ने कहा अब हमें अन्य जगहों पर कोरोना की महामारी को नहीं फैलने देना चाहिए।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। अब लॉक़डाउन पार्ट-2 जारी हो गया है, जो 3 मई तक जारी रहेगा। आप को बता दें कि 11 मई को देश के प्रधानमंत्री ने समस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन को बढाने की मांग की थी। वीडियों कान्फ्रेंस के तुरंत बाद महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में लॉकडाउन की समयसीमा 30 अप्रैल कर दी थी। साथ ही कई ऐसे कई राज्य हैं, जो लॉकडाउन को अपने राज्य में लागू कर चुके हैं। राष्ट्रीय घोषणा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दी है।
सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।
साथियों,
सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ,अब हमें किसी भी कीमत पर कोरोना वायरस को नये क्षेत्रों में नहीं बढने देना है। यदि नये क्षेत्रों में अगर कोरोना वायरस बढता है, तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है।
मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमें नये हॉटस्पॉट को लेकर भी सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों को हॉटस्पॉट में बदलने की जरुरत है, उस पर पैनी नज़र रखनी होगी
इसलिए हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी।
नए Hotspots का बनना,
हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team