- कोरोना के मरीजों में सरकार के भरपूर प्रयास के बावजूद बढ रहे हैं मामले।
- 24 घंटे में कोरोना के मरीजों मे तेज गति से वृद्धि देखने को मिली। 1024 नये मामले पाये गये।
- वहीं मरने वालों की संख्या, 239 तक पहुंच गयी है।
नयी दिल्लीः कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। बीते शुक्रवार में कोरना के मरीजों में तेज गति से वृद्धि देखने को मिली, जो अब तक बरकरार है। कोविड-19 के मरीजों में ये वृद्धि अब तक की सबसे तेज बढहोत्री है, ‘‘क्योंकि’’ कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब तक इतनी तेजी से नहीं बढी। बीते शुक्रवार को मरीजों की संख्या 6761 थी, वहीं अब मरीजों की संख्या बढकर 7447 हो गयी है। यानि कि, 1024 मरीजों का इजाफा। इसी प्रकर बीते गुरुवार को कोविड-19 के मरीजों की संख्या 6039 थी, ‘और’ 893 नये मरीज पाये गये थे। इस प्रकार कोविड-19 को मरीजों की संख्या बढकर 6761 पहुंच गयी थी। ( ये भी पढें- जापान में लगी इमेरजेंसी
40 deaths and 1035 new cases in last 24 hours, the sharpest ever increase in cases; India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 7447 (including 6565 active cases, 643 cured/discharged/migrated and 239 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/14T518RPgR
— ANI (@ANI) April 11, 2020
- पाये गये 893 मरीजों में से 37 मरीजों की मृत्यु हो गयी थी।
- बीते 24 घंटे में कोरोना के पाये गये 1024 मरीजों में से 40 की मृत्यु हो गयी है।
- कुल मरने वालों मरीजों की संख्या 206 से बढकर 239 हो गयी है।
कोविड-19 के मरीजों की स्थिति का पीएम की नजर
‘प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी’ , बढ रहे कोरोना के मरीजों की पल पल की खबर रखते हैं। वह बराबर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देश के मुख्यमंत्रियों से जुडे रहते हैं। वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पल-पल की खबर लेते रहते हैं। ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके, और ‘सामाजिक दूरी’(Social distance) बरकरार रखी जा सके।
ये भी पढें- कल सबसे तेजी से कहां पाये गये नये मरीज, कहां नहीं पाये गये)
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team