सरकार ने शुरु की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना’

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना’

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने शुरु की प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना ।

80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को पहुंचायेगी फायदा।

3 महीने राशन कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ। 1,70,000 करोड़ के पैकेज का ऐलान

नयी दिल्लीः इस भयावह संकट की घड़ी में केंद्र सरकार ने बडे राहत पैकेज का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना’ का गुरुवार की दोपहर ऐलान किया है। सरकार यह योजना आपदा की इस घड़ी में 80 भारत वासियों को बड़ी राहत पहुंचा सकती है। सरकार की इस योजना का लाभ 80 करोड़ भारत वासियों को मिलेगा। सरकार की इस योजना में 80 करोड़ राशनकार्ड धारकों को रु. 2 किलो गेंहूं और रु.3 किलो चावल मिलेंगे। प्रत्येकव्यक्ति को 5 किलो आटा/चावल के साथ एक किलो दाल भी मिलेगी, सरकार की तरफ से फ्री।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना की समयसीमा।

सरकार की इस योजना का लाभ 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को 3 महीने तक मिलेगा।

भारत के 80 करोड़ लोग भारत की कुल जनसंख्या के 2/3 हिस्सा हैं। कहने का तात्पर्य है कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना’ का लाभ भारत के 75 प्रतिशत लोगों को मिलेगा। यह 75 प्रतिशत लाभ राशनकार्ड धारकों को तीन महींने तक मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य 80 करोड़ राशन धारकों को राशन में सब्सिडि प्रदान करना है। इसके लिए आप को कुछ फॉर्म नही भरना है, केवल राशन की दुकान पर जाकर राशन कार्ड के जरिए लिया जा सकता है।

चिकित्सा से जुडे लोगो को मिलेगा लाभ।

वित्त मंत्री सीता रमन, ने आज चिकित्सकों को के लिए भी एक ऐलान किया है। 50 लाख का बीमा कवर।

(ये भी पढेंः दिल्ली के एक मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में)

चिकित्सा से जुडे लोगो को 50 लाख का कवर मिलेगा। इसमें आशावर्कर, नर्स, डॉक्टर एवं चिकित्सा स्टॉफ शामिल है।

इसका लाभ 20 लाख चिकित्सा से जुड़े लोगों को मिलेगा, जिसमें समस्त चिकित्सा स्टॉफ शामिल है।

(ये भी पढेंः 21 दिन का लॉकडाउन)

सरकार ने किये ईपीएफ मे कुछ बदलाव

सरकार ने ईपीएफ में भी कुछ बदलाव किये है। सरकार उन कंपनियों को 12+12 प्रतिशत का योगदान ईपीएफ में देगी, जहां कर्चारियो की संख्या 100 कम है, और 90 प्रतिशत कर्मचारियों को 15,000 से कम वेतन मिलता है।

(ये भी पढेंःकोरोना से बुजुर्ग हो रहे हैं शिकार)

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates