नयी दिल्लीः ‘‘आई सी सी महिला क्रिकेट 20-20 का विश्वकप’’ भारतीय महिला टीम ने जीत लिया है। आप को बता दें कि महिला 20-20 विश्व कप आस्ट्रेलिया के स्टेडियम ‘‘सिड़नी शो ग्राउंड़ स्टेड़ियम’’ में खेला जा रहा था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 132/4 कास्कोर सेट किया था, और ये स्कोर 20 ऑवर में सेट किया गया था। इस लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 133 रन बनाकर अपनी जीत दर्ज करानी थी लेकिन वह ये स्कोर बनाने में असफल रहे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 17 रनों से जीत अपने नाम की।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मैच की बहतरीन खिलाड़ी ‘‘ पूनम यादव’’ रहीं। पूनम यादव ने भारत के लिए शानदार पारी खेली और जीत को अपने नाम कर लिया।
Poonam Yadav guides India to 17-run victory over Australia in Women’s T20 WC opener
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/tVAgF6JlEs pic.twitter.com/6QlvRlko38
पूनम यादव, एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती है। उन्होंने 5 अप्रैल 2013 में भी बांग्लादेश के खिलाफ महिल 20-20 इंटरनेशनल मैच में भी अपना बहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। वह क्रिकेट में मध्य क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और रेलवे के लिए खेलती हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team