आज 16 फरवरी, 2020 को 12 बजकर 5 मिनट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक ‘‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अरविंद केजरीवाल को रामलीला मैदान मे दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
दिल्ली की उपराज्य पाल ‘अनिल बैजल’ ने अरविंद केजरीवाल के साथ 6 अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, और राजेंद्रपाल गौतम शामिल है। इन 6 मंत्रियों ने सरकार के मंत्री के रुप में केजरीवाल के साथ शपथ ली।
अरविंद केजरीवाल के समर्थक भारी मात्रा में दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे थे और इंतजाम भी भीड़ को देख कर किये गये थे। अरविंद केजरीवाल ने शपथ समारोह में अपने आप को सबका मुख्यमंत्री बताया, चाहे वह व्यक्ति किसी भी पार्टी से नाता रखता हो, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ‘‘ नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद लेने की भी बात की व सब के साथ मिलकर काम करने की अपील की। यही बात अरविंद के पिता जी ने भी मीड़िया से मुखातिब हो कर कही।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team