नयी दिल्लीः दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यभार अब एस.एन. श्रीवास्तव संभालेंगे। पहले दिल्ली पुलिस के पद पर अमूल्य पटनायक पदासीन थे, लेकिन अब हिंसा के बीच में दिल्ली कमिश्ननर के पद से अमूल्य पटनायक को हटाकर एस.एन. श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है। हिंसा के बीच में उनकी तैनाती विशेष पुलिस आयुक्त (law and order) के पद पर की गयी थी।
आप को बता दें कि, एस.एन. श्रीवास्तव 1985 AGMUT ( Arunachal pradesh-Goa-Mizoram-Union Territory), बैच के अधिकीरी हैं। एस.एन. श्रीवास्तव को दिल्ली नोर्थ-ईस्ट हिंसा के दौरान CRPF से बलाकर, विशेष पुलिस आयुक्त नियक्त किया गया था। ये कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन ‘ऑल आउट’ में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकें है।
S.N Sri vastav का कार्यकाल 30 जून2021 तक है। एक खास बात ये है कि, पूर्व दिल्ली कमिश्नर अमूल्य पटनायक जिस 1985 AGMUT के अधिकारी थे,उसी कैडर 1985 AGMUT बैच के वर्तमान दिल्ली पुलिस कमिश्नर ‘S.N Sri vastav हैं। अमूल्य पटनायक का कायर्यकाल चुनाव के देखते हुए एक महीने के लिए बढाया गया था। इस लिए वे 29 फरवरी को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनकी जगह पर ‘S.N Sri vastav’ को नया दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
IPS officer #SNShrivastava appointed Delhi Police Commissioner, replaces Amulya Patnaik pic.twitter.com/mA4LRiYetr
— DD News (@DDNewslive) February 28, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team