नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के साइन बाग इलाके से नागिरकता संशोधन अधिनियम के प्रदर्शन को हटाने की याचिका पर सुनवाई कते हुए, मामले को आगे की सुनवाई 23 मार्च 2020 फिक्स कर दी है।
Shaheen Bagh matter: Supreme Court fixes the matter for further hearing to March 23. The court was hearing pleas seeking removal of anti-Citizenship Amendment Act protesters from Delhi’s Shaheen Bagh area. pic.twitter.com/vhT6KfzH4v
— ANI (@ANI) February 26, 2020
साइन बाग में प्रदर्शन को करीब- 2 महीने से ज्यादा का समय होने जा रहा है। कालिंदी कुंज रोड़ पिछले 70 दिनों से बंद है। कोर्ट ने सीएए को लेकर दिल्ली के माहौल को देखते हुए सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई के लिए यह समय ठीक नहीं है, क्योंकि नागरिका संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में बवाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team