आम आदमी पार्टी, ‘पार्षद ताहिर हुसैन’ ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खण्डन करते हुए कहा, मैं निर्दोष हूं, पुलिस के साथ करुंगा पूरा सहयोग।
आप को बात दें कि, ‘आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन’ ने अपने ऊपर लगे आरोंपो का खण्डन करते हुए, अपना बचाव करते हुए कहा है कि (मैंने) ताहिर हुसैनः ‘पुलिस ने क्षेत्र में रहने के लिए अनुरोध किया क्योंकि मेरी इमारत को निशाना बनाया जा रहा था। और इसका इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए किया जा सकता था। दिल्ली पुलिस, इमारत में मैजूद थी। केवले वे ही बता सकते हैं कि असल में क्या हुआ था। मैं पुलिस का पूरा सहयोग करुंगा’।
Tahir Hussain, AAP councilor: I requested the police to be present in the area as my building was being targeted and could be used for wrongful purposes. Delhi Police was present at the building, only they can tell what exactly happened. I will fully cooperate with the police. https://t.co/xucab5nIrH
— ANI (@ANI) February 27, 2020
कहा स्वयं हुए हिंसा के शिकार
उन्होंने अपनी बाता को आगे बढ़ाते हुए, अपने घर (जो ‘चांदबाग’ में है) का हवाला देते हुए कहा कि, मैंने हिंसा को रोकने के लिए काम किया है। फरवरी 24,2020 को पुलिस ने मेरी इमारत की तलाशी ली। इसकी स्वंय पुलिस गवाह है। उसके बाद हम एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो गये। 25 फरवरी 2020 को पुलिस इमारत में मौजूद थी।
Tahir Hussain,AAP councilor:I worked to stop violence, I’minnocent.I stopped people from climbing up my building. On Feb24, police conducted a search of my building&moved us out from there,&later,we shifted to a safe location.Till 4pm on Feb25, police were present at the building pic.twitter.com/qUSZaDX93P
— ANI (@ANI) February 27, 2020
ताहिर हुसैन पर IB ‘ऑफिसर अंकित शर्मा’’ के परिजनों ने हत्या कराने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि है अंकित शर्मा की हत्या ताहिर हुसैन ने ही करवायी है। ‘आम आदमा पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर एक आरोप ये भी है कि, हिंसा भडकाने में इनका हाथ था। क्योंकि ताहिर की छत से तमाम तरह के पत्थर, हथियार, और अन्य साम्रगी मिली है जिसका प्रयोग छत से हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किया गया। ऐसा एक वीडियो के आधार पर किया जा रहा है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team