राजस्थानः राजस्थान बूंदी में एक सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की जान चली गयी है। मामला बूंदी जिले एक पापड़ी गांव का है।
आप को बता दें कि, बुधवार को बूंदी जिले के एक गांव पापड़ी से लोग भात भरने जार रहे थे, कि अचानक बस का गियर फेल जाने के कारण सब ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो जाती है और दुर्घटना हो जाती है.
बस में कुल 30 लोग सवार थे। जिनमें 24 लोगों की जान चली गयी है। मरने वाले 24 लोगों में 10 परुष, 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल है।राजस्थान बूंदी जिले के मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा ने मरने वालों को 2 लाख मु्आवजा देने का एलान किया है।
Bundi District Magistrate Antar Singh Nehra: This is an unfortunate incident. 24 people have lost their lives. Compensation of Rs 2 lakhs will be given to families of victims from the Chief Minister’s relief fund. #Rajasthan https://t.co/X8LYDq6kvR pic.twitter.com/ohHY8nXqB2
— ANI (@ANI) February 26, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team