उत्तर प्रदेशः सपा नेता आजम खां की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज, बुधवार को राम पुर की स्पेशल कोर्ट में ‘‘सपा नेता आज़म खां, उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नि तंजीला फातिमा’’ ने आत्म समर्पण कर दिया। मंगलवार को रामपुर का स्पेशल कोर्ट ने जारी किये थे दो कुर्की वारंट।
आप को बता दें कि बीजेपी नेता ‘‘आकाश सक्सेना’’ ने पिछले साल फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एक मुकद्मा दर्ज कराया था। जिसमें आज़म खां पर आरोप था कि एक प्रमाणपत्र रामुर से, तो दूसरा लखनऊ से जारी किया गया था। जिसको लेकर मंगलवार को रामपुर की स्पेशल कोर्ट ने दो कुर्की वारंट जारी किये थे। इसलिए आज़म खां ने स्वयं व अपनी पत्नि तंजीला और बेटे अब्दुल्ला के साथ रामपुर की स्पेशल कार्ट में सरेंडर कर दिया।
रामपुर सपी अजयपाल शर्मा ने परिस्थिति को देखते हुए कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जतायी गयी है। इसलिए कोर्ट परिसर में निगरानी बढा दी गयी थी। और अभी अलर्ट जारी है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team