कोरोना वॉयरस ने भारत में दी दस्तक, संक्रमरणों की संख्या 6
भारत सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान समेत चार देशों के वीजा किए सस्पेंड़
कोरोना वॉयरस ने चीन में अपना कहर मचा ही रखा है। लेकिन कोरोना वॉयरस के संक्रमण के प्रकोप ने दक्षिण कोरिया, जापान, इटली और ईरान के अतिरिक्त अब भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है। भारत में कोरोना वॉयरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है।
आप को बता दें कि, इटली से वापस आये एक व्यकि्त के संपर्क में आये 6 लोगों की जांच रिपोर्ट Positive आयी है। इन सभी को सीनियर डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जिसके चलते ‘स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन’ एतियातन मीटिंग भी बुला चुके हैं। साथ ही दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान ईराक और इटली से आने वालों पर भी रोंक लगा दी गयी है। वॉयरस से बचने के लिए उपर्युक्त देशों से आने वालों का वीजा सस्पेंड़ कर दिया गया है।
एतियात के चलते ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ ने एक ट्वीट जारी कर इस वार होली मिलन समारोह मे न जाने की अपील की है। जिसमें मोदी जी ने कहा है कि, दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 नोवेल कोरोना वॉयरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समाहरोह को कम करने की सलाह दी है।
प्रधान मंत्री ने कहा , इस लिए इस साल मैंने किसी भी होली मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
Prime Minister Narendra Modi: Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme. pic.twitter.com/udAjceEFGi
— ANI (@ANI) March 4, 2020
ये मंत्री एमपी मॉस लगाकर पहुंची पार्लियामेंट
वहीं उधर महाराष्ट्र की ‘Independent MP नवनीत राना’ कोरोना वॉयरस के कारण इतियात के तौर पर मॉस लगाकर पारलियामेंट पहुंचीं।
Delhi: Independent MP from Maharashtra, Navneet Rana arrives at the Parliament wearing a mask. #Coronavirus pic.twitter.com/WlCJfg2YfR
— ANI (@ANI) March 4, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team