महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी मॉल, थियेटर (सिनेमा हॉल), जिम और स्वीमिंग पुल को बंद करने का दिया आदेश।
पुणे, पिंपरी-चिंचवाड के सभी सरकारी स्कूल कक्षा 10 और 12वीं को छोड़ कर बंद रहेंगे अगली सूचना तक।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: All schools in Pune and Pimpri-Chinchwad will be closed till further notice except for class 10th and 12th examination. https://t.co/peSkYbpHOx
— ANI (@ANI) March 13, 2020
महाराष्ट्र, के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। ‘उद्धव ठाकरे’ आज रात से 30 मार्च तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज, शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम और तमाम तरह के स्वीमिंग पुल को बंद करने का निर्देश दिया है।
मुंबई, नवी मुंबई, थाणे, नागपुर, पिंपरी- चिंचवाड़ के सभी माॉल, जिम स्वीमिंगपुल, शॉपिंगमाल, स्कूल-कालेज आज रात 12 से बंद हो जाएंगे, ‘’अगली सूचना’’ 30 मार्च तक बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में कोरना
आप को बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11 मामले पाये गये हैं। कोरोना वायरस के मामले में महाराष्ट्र नंबर दो पर हैं। इन 11 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। इन 11 मरीजों में सभी मरीज भारतीय हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि महाराष्ट्र से अभी तक जाने की खबर नहीं आयी है।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में पाये गये हैं । एक अच्छी ख़बर ये भी है कि पूरे भारत में अभी तक केवल कर्नाटक से एक मरीज की जान जाने का मामला सामने आया है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे महामारी घोषित कर चुका है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी बीते गुरुवार को इसे महामारी घोषित कर दिया है। जहां कुछ राज्य कोरोना को महामारी घोषित कर चुकी हैं, ‘तो कुछ सरकारों ने केवल इसे अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढें- सुपरस्टार रजनीकांत बनाएंगे नयी पार्टी, कहा ग्रहण नहीं करुंगा मुख्यमंत्री का पद।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team