दिल्ली सरकार ने की अपील रिलीफ फंड़ में कर सकते हैं मदद।
कोरोना के कारण दिल्ली सरकार ने जनता से किराया माफ करने की अपील की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, डाक्टरों से न ले किराया।
दिल्रली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा, रिलीफ फंड में दिल्ली की मदद कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार इस मुश्किल की घडी में कोरोना की महामारी से जंग लड़ रही है। इस जंग में हमारा साथ दे रहे हैं, ‘भारतीय डाक्टर’। इस लिए दिल्ली मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के मकान मालिकों से अपील की है कि, ‘वे इन डाक्टरों से किराया न लें, साथ ही दिल्ली सरकार की भी मदद की अपील की है।
(ये भी पढें-कोरोना की लाइव अपडेट)
कोरोना की इस महामारी में डाँक्टरों से न लें किराया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं डाक्टरों के इस जनून को सलाम करता हूं’’ । येअपनी जान पर खेल रहे हैं।
( ये भी पढें-101 दिन बाद खाली कराया गया शाहीनबाग।)
ये डॉक्टर हमारी जान बचा रहे हैं, अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इनके मकान मालिक ऐसा ना करें। ये ग़लत है। भगवान ना करे, कल अगर मकान मालिकों के परिवारों में किसी को करोना हो गया तो ये डॉक्टर ही काम आएँगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2020
Can the docs DM me contact nos of landlords? Let me try to persuade them https://t.co/noquI9U6eS
कोरोना की लडाई में दिल्ली सरकार के साथ करें सहयोग।
दिल्ली सरकार की आर्थिक आप मदद आप सिंडिंकेट बैंक के a/c में पैसे डोनेट कर के कर सकते हैं।
( ये भी पढें-कोरोना महामारी के कारण सरकार ने की एजवाइजरी जारी।)
दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने की लड़ाई में कई लोग सामने आ रहे हैं जो आर्थिक मदद करना चाहते हैं। मैं आप सबके देशभक्ति के जुनून को सलाम करता हूँ। Delhi CM Relief Fund में आप अपना योगदान दे सकते हैं। #DelhiFightsCorona pic.twitter.com/rL4BMPawa8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2020
कोरना से लडने की पूरी है तैयारी।
दिल्ली में कोरोना अभी स्टेज 2 पर है।भगवान से दुआ है कि ये स्टेज 3 पर न पहुंचे लेकिन ऐसा होता है तो हमारी तैयारियों में कमी नहीं रहनी चाहिए।डॉ सरीन की अध्यक्षता में गठित 5 डॉक्टरों की टीम मुझे 24 घंटों में रिपोर्ट देगी की हमें स्टेज 3 के लिए तैयार रहने के लिए कौनसे कदम उठाने चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2020
सरकार का कहना है, कोरोना अभी सेकेंड़ स्टेज पर है। भगवान से दु्आ है कि ये तीसरी स्टेज पर न पहुंचे। अगर ऐसा होता है तो हमारी तैयारयों में कमी नहीं रहनी चाहिए। ‘डॉक्टर सरीन’ की अध्यक्षता में पांच डॉक्टरों की टीम, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिपोर्ट कर रही है।
( ये भी पढे-/महाराष्ट्र में 24 घंटे में 11 नये मरीज पाये गये।)
लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री के आदेश का कर रहे हैं पालन
दिल्ली की जनता भी कोरोना की इस महामारी में अपने मुख्यमंत्री की बात मान रहे है। बहुत से व्यक्तियों ने ट्विट के जरिए जानकारी दी कि , वह अपने किराए दारों से किराया नहीं लेंगे।
( ये भी पढे-/शिवराज सिंह बने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री।
कोरोना के कोहराम को देखते हुए। जनता का दर्द समझता हूँ। मैं एक छोटी सी कोशिश करता हूँ अपने किरायदार से एक महीने का किराया नहीं लूंगा। मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की मुहिम, उनकी विचारधाराओं का समर्थन करता हूँ व हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। और मकानमालिकों से अपील 👇🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/bOReAXizGm
— Prafful Kumar Singh (@praffulksingh) March 24, 2020
प्रफुल कुमार जैसे बहुत से नागरिक केजरीवाल के आदेश का पालन कर रहे हैं, जो स्वयं की इच्छा से अपने किराएदारों का किराया माफ कर रहे हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team