3 महीने के की लंबी लडाई को बाद आखिरकार आज शाहीन बाग को खाली करा दिया गया है।
पूरी जगह को पुलिस द्वारा सेनिटाइज किया गया है, फेंक दिये टेंट।
NRC, NPR और CAA का विरोध कर रहे शाहीन बाग को सुरक्षा के मुद्देनज़र मंगलवार की सुबह खाली करा दिया गया है। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के कारण शाहीन बाग को खाली करा दिया गया है। (ये भी पढें नहीं कटेगा वेतन, न होगी छटनी सरकार ने की Advisory जीही।
पूरी जगह को खाली करा कर दिल्ली पुलिस ने पूरी जगह को सेनिटाइज किया ताकि आम जनता को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके। पूरी दिल्ली लॉक डाउन है और धारा-144 लागू है। नोएड़ा-कालिंदी कुंज रास्ते को भी मंगलवार की सुबह तीन महीने के बाद खोल दिया गया है। (ये भी पढें शिव राज सिंह चौथी बार बने सीएम, लेना चाहते है अपने वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लेकिन कोरोना के कारण संभव नहीं।
पूरे इलाके पर नज़र रखी जा रही है।
द्रोन की मदद से जामिया नगर के पूरे इलाके की मॉनिटरिंग की गयी। पूरी दिल्ली है लॉकडाउन।
#WATCH Delhi Police makes use of drone near Jamia Millia Islamia (JMI) protest site to monitor the situation in the area, amid complete lockdown in Delhi. Police cleared the protest site earlier today, in wake of #COVID19. https://t.co/e8lGvWX3pR pic.twitter.com/26RUh5PCxa
— ANI (@ANI) March 24, 2020
प्रोटेस्ट वाली हर जगर को खाली कराया गया। जामिया कॉलेज कैंपस के गेट नंबर-7 और 21 को भी खाली करा दिया गया है।
#WATCH Delhi Police makes use of drone near Jamia Millia Islamia (JMI) protest site to monitor the situation in the area, amid complete lockdown in Delhi. Police cleared the protest site earlier today, in wake of #COVID19. https://t.co/e8lGvWX3pR pic.twitter.com/26RUh5PCxa
— ANI (@ANI) March 24, 2020
न करें लॉकडाउन का उलंघन पड़ सकता है भारी
यदि लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो आईपीसी की धारा-188 को तहत आप की गिरफ्तारी हो सकती है। धारा-188 के तहत मात्र आधी रात में ही 255 लोगो को केरल में गिरफ्तार कर लिया गया है।
255 persons were arrested till midnight yesterday for violating Restriction Order and prosecuted under section 188 of the Indian Penal Code: #Kolkata Police, West Bengal
— ANI (@ANI) March 24, 2020
इस लिए लॉकडाउन का पालन कीजिए, और अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहिए। आप को बता दें कि 23 मार्च को शाहीन बाग पर कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण कोर्ट भी बंद हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team