प्रधानमंत्री ने कहा,what app के साथ मिलकर बनाई हेल्पडेस्क। जाने whats app no.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
कोरोना महामारी पर प्रधानमंत्री का संवाद, कहा what app के साथ मिलकर बनाई हेल्पडेस्क

प्रधानमंत्री ने जनता से संवाद में कहा कि ये 21 दिन भविष्य के लिए बेहतर हो सकते हैं।

दुनिया में कोरोना महामारी से 1 लाख लोग जीत चुके जिंदगी की जंग हैं।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता संवाद में कोरोना को पराजित करने के सब सवालों के जवाब दिये । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के बारे में कहा ये सब जानते हैं कि इस बीमारी का इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है, ‘किन्तु फिर भी दुनिया भर में 1 लाख लोगो का सफल इलाज किया जा चुका है। इसलिए ऐसा नहीं है कि इसको हराया नहीं जा सकता है।

ये 21 दिन भविष्य के लिए बेहतर

प्रधान मंत्री ने दुनिया की भयावह स्थिति का हवाला देते हुए कहा, (खास कर इटली) ये 21 दिन अचछे हैं। आज जो कोरोना के खिलाफ युद्ध पूरा देश लड़ रह है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। (ये भी पढे-कोरोना लाइव अपडेट)

काबुल की घटना के कारण हूं दुखी।

प्रधान मंत्री ने काबुल की घटना का जिक्र करते हुए कहा, काबुल में जो सिखों के ऊपर आत्घाती हमाल हुआ है, उसके कारण दुखी हूं।

आप को बता दें, अफगानिस्तान की राजधानी ‘काबुल’ में आतंकियों ने एक गुरुद्वारे पर हमला किया था। यह फिदायनी हमला था। हमला सुबह 7ः30 मिनट पर किया गया था, जहां सिख समुदाय के सैकडों लोग प्रार्थना-याचना के लिए एकत्रित हुए थे। इस आत्मघाती हमले में सिख समुदाय 27 लोग मारे गये हैं परन्तु 4 आतंकियों को भी मार गिराया गया है।

(ये भी पढे-डॉक्टरों से न लें किराया।)

What app के साथ मिलकर बनायी हेल्पडेस्क

प्रधानमंत्री ने सूचित करते हुए बताया, कि भारत सरकार ने what app के साथ मिल कर एक हेल्प डेस्क बनायी है। जिसमें एक what app नंबर दिया गया है, जिसके प्रयोग से कोई भी कोरोना महामारी के बारे में सही व सटीक जानकारी पा सकता है। वह नंबर है- 9013151515 (ये भी पढे-प्रधानमंत्री का एलान, 21 दिन देश रहेगा लॉकडाउन।)

(ये भी पढे-डॉक्टरों से अगर खाली कराया मकान तो, जाओगे जेल।)

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates