प्रधानमंत्री ने जनता से संवाद में कहा कि ये 21 दिन भविष्य के लिए बेहतर हो सकते हैं।
दुनिया में कोरोना महामारी से 1 लाख लोग जीत चुके जिंदगी की जंग हैं।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता संवाद में कोरोना को पराजित करने के सब सवालों के जवाब दिये । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के बारे में कहा ये सब जानते हैं कि इस बीमारी का इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है, ‘किन्तु फिर भी दुनिया भर में 1 लाख लोगो का सफल इलाज किया जा चुका है। इसलिए ऐसा नहीं है कि इसको हराया नहीं जा सकता है।
वैसे मैं आपको ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने Whatsapp के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) March 25, 2020
ये 21 दिन भविष्य के लिए बेहतर
प्रधान मंत्री ने दुनिया की भयावह स्थिति का हवाला देते हुए कहा, (खास कर इटली) ये 21 दिन अचछे हैं। आज जो कोरोना के खिलाफ युद्ध पूरा देश लड़ रह है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। (ये भी पढे-कोरोना लाइव अपडेट)
आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) March 25, 2020
काबुल की घटना के कारण हूं दुखी।
प्रधान मंत्री ने काबुल की घटना का जिक्र करते हुए कहा, काबुल में जो सिखों के ऊपर आत्घाती हमाल हुआ है, उसके कारण दुखी हूं।
आज काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले से मन काफी दुखी है।
— PMO India (@PMOIndia) March 25, 2020
मैं इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं: PM @narendramodi
आप को बता दें, अफगानिस्तान की राजधानी ‘काबुल’ में आतंकियों ने एक गुरुद्वारे पर हमला किया था। यह फिदायनी हमला था। हमला सुबह 7ः30 मिनट पर किया गया था, जहां सिख समुदाय के सैकडों लोग प्रार्थना-याचना के लिए एकत्रित हुए थे। इस आत्मघाती हमले में सिख समुदाय 27 लोग मारे गये हैं परन्तु 4 आतंकियों को भी मार गिराया गया है।
(ये भी पढे-डॉक्टरों से न लें किराया।)
What app के साथ मिलकर बनायी हेल्पडेस्क
प्रधानमंत्री ने सूचित करते हुए बताया, कि भारत सरकार ने what app के साथ मिल कर एक हेल्प डेस्क बनायी है। जिसमें एक what app नंबर दिया गया है, जिसके प्रयोग से कोई भी कोरोना महामारी के बारे में सही व सटीक जानकारी पा सकता है। वह नंबर है- 9013151515 (ये भी पढे-प्रधानमंत्री का एलान, 21 दिन देश रहेगा लॉकडाउन।)
Govt has formed a help desk, in collaboration with WhatsApp, to seek correct information about Coronavirus.
— ANI (@ANI) March 25, 2020
If you have access to WhatsApp you can use the number 9013151515 for the purpose: PM Narendra Modi in interaction with citizens of Varanasi (via video conferencing) pic.twitter.com/h4bQngZcYH
(ये भी पढे-डॉक्टरों से अगर खाली कराया मकान तो, जाओगे जेल।)
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team