महाराष्ट्र में कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कोरोना के 11 नये मरीज पाए गये, कुल मरीजों की संख्या हुयी 63
कोरोना के मरीजों का सबसे ज्यादा इजाफा जिस राज्य में हो रहा है, वह राज्य है महाराष्ट्र। मात्र 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 11 मरीज पाये गये हैं। इस बात की जानकारी ‘महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे’ ने दी है। दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला कोरोना वायरस के कारण बंद हुए रेस्टोरेंट, कुछ नये बदलाव इन 11मरीजों से 8 विदेश से लौटे थे। अन्य चार इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
Maharashtra Health Minister Rajesh Tope: We appeal to all to practice social distancing to prevent the spread of Coronavirus. https://t.co/HIMNnpvlRv
— ANI (@ANI) March 21, 2020
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री, ’‘राजेश टोपे’’ महाराष्ट्र की जनता से अपील की है कि वह सामाजिक दूरी (Social distance) बनाये रखे ताकि इस महामारी को बढने से रोका जा सके। कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, रहा कर सकती है, बहुत से छोटे अपराधियोों को
‘स्वास्थ्य मंत्री’ ने आगे जानकारी देते हुए बताया, महाराषट्र सरकार के पास 250 से ज्यादा आइसोलेशन बेड़ उपलब्ध हैं।
Maharashtra Health Minister Rajesh Tope: We have more than 250 beds for isolation and more than 7000 ordinary beds at hospitals in the state. #Coronavirus pic.twitter.com/h7fOz2rVDd
— ANI (@ANI) March 21, 2020
7000 से ज्यादा साधारण बेड्स हैं। महाराष्ट्र में बराबर कोरोना के मरीजं की संख्या बढ रही है।
महाराष्ट्र के चार शहर हैं लॉक डाउन
महाराषट्र के चार शहर पहले से ही लॉक डाउन हो चुके हैं, जिनमें मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए बंद किये सारे मॉल, जिम, थेटर और स्कूल कालेज इन चारों इलकों को कोरना की स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन कर दिया गया है। ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके, और समाज व देश को इस वायरस के बचाया जा सके।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team