महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी है।
आंकड़ा 124 के पार पहुंच रहा है। भारत के इस प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं।
मक्खी से भी फैल सकती है कोरोना जैसी बीमारी।
महाराष्ट्रः देश और राज्य सरकारें कोरोना जैसी महामरी से युद्ध लड़ रही हैं। पूरा विश्व इस लाइलाज बीमारी से अपने- अपने स्तर पर युद्ध लड़ रहा है। वहीं आम जनता भी कोरोना जैसी महामारी से लडने में सरकार के दिशा-निर्देशो व गाइड़ लाइन्स का पालन नहीं कर, अपनी व सरकार की मदद कर रहीं है। इस भायनक बीमारी की चपेट मे ज्यादतर बुजुर्ग आ रहे हैं। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है कि, ये बीमारी इम्यूनिटी पर ज्जादा घातक प्रहार करती है, जिसकी चपेट में बुजुर्ग आ रहे हैं, लेकिन इसे इस नज़र से नहीं देखा जाना चाहिए कि इसकी चपेट में केवल बुजुर्ग ही आ रहे हैं। ये बीमारी किसी को भी हो सकती है।
मामला महाराष्ट्र का है, जहां 65 साल को एक महिला का इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।
A 65-year-old woman from Mumbai who tested positive for Coronavirus, passes away; cause of death yet to be ascertained: Maharashtra Health Department https://t.co/z4wSKGVoro
— ANI (@ANI) March 26, 2020
गुजरात में भी एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु
गुजरात मे भी एक 85 साल की महिला की मृत्यु हो गयी है। ये महिला सऊदी अरब से आयी थी । गुजरात के परिवार एवं कल्याण विभाग की सेक्रेटरी, ‘श्री जयंती रवि’ के अनुसार गुजरात में अब तक 43 लोग इस बीमारी की गिरफ्त में हैं।
(ये भी पढे- प्रधानमंत्री ने whats app के साथ मिल कर बनाई हेल्पडेस्क)
There have been 3 deaths including one 85-year-old woman who had a travel history to Saudi Arabia and had comorbid conditions and a 70 year old man from Bhavnagar who also had comorbid conditions, due to Coronavirus in the state: Gujarat Principal Secretary,Health &Family Welfare pic.twitter.com/7JIIvXgKBR
— ANI (@ANI) March 26, 2020
भारत की स्थिति
भारत में अब तक 650 लोग कोरोना महामारी की चपेट में हैं, लेकिन वहीं खुशी की बात यह है कि इस भयावह बीमारी से 48 लोगों को बचाया जा सका है, वहीं 14 लोगों की मृत्यु भी हो गयी है।
(ये भी पढे-दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक ड़ॉक्टर भी कोरोना की चपेट में।)
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team