September 20, 2024 6:17 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से गयी एक 65 yr बुजुर्ग की जान

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी मॉल, थियेटर (सिनेमा हॉल), जिम और स्वीमिंग पुल को बंद करने का दिया आदेश।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी है।

आंकड़ा 124 के पार पहुंच रहा है। भारत के इस प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं।

मक्खी से भी फैल सकती है कोरोना जैसी बीमारी।

महाराष्ट्रः देश और राज्य सरकारें कोरोना जैसी महामरी से युद्ध लड़ रही हैं। पूरा विश्व इस लाइलाज बीमारी से अपने- अपने स्तर पर युद्ध लड़ रहा है। वहीं आम जनता भी कोरोना जैसी महामारी से लडने में सरकार के दिशा-निर्देशो व गाइड़ लाइन्स का पालन नहीं कर, अपनी व सरकार की मदद कर रहीं है। इस भायनक बीमारी की चपेट मे ज्यादतर बुजुर्ग आ रहे हैं। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है कि, ये बीमारी इम्यूनिटी पर ज्जादा घातक प्रहार करती है, जिसकी चपेट में बुजुर्ग आ रहे हैं, लेकिन इसे इस नज़र से नहीं देखा जाना चाहिए कि इसकी चपेट में केवल बुजुर्ग ही आ रहे हैं। ये बीमारी किसी को भी हो सकती है।

मामला महाराष्ट्र का है, जहां 65 साल को एक महिला का इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।

गुजरात में भी एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु

गुजरात मे भी एक 85 साल की महिला की मृत्यु हो गयी है। ये महिला सऊदी अरब से आयी थी । गुजरात के परिवार एवं कल्याण विभाग की सेक्रेटरी, ‘श्री जयंती रवि’ के अनुसार गुजरात में अब तक 43 लोग इस बीमारी की गिरफ्त में हैं।

(ये भी पढे- प्रधानमंत्री ने whats app के साथ मिल कर बनाई हेल्पडेस्क)

भारत की स्थिति

भारत में अब तक 650 लोग कोरोना महामारी की चपेट में हैं, लेकिन वहीं खुशी की बात यह है कि इस भयावह बीमारी से 48 लोगों को बचाया जा सका है, वहीं 14 लोगों की मृत्यु भी हो गयी है।

(ये भी पढे-दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक ड़ॉक्टर भी कोरोना की चपेट में।)

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates