संकट की इस घड़ी में टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा ने सरकार को डोनेट किये 500 करोड़ रुपये।
रतन टाटा के अतिरिक्त फिल्म जगत के सुपर स्टार ‘अक्षय कुमार’ ने भी डोनेट किये 25 करोड़ रुपये।
बीजेपी, MPLADs के तहत एकत्रित फंड को जमा करेगी PM Cares Fund में।
नई दिल्लीः कोरोना से युद्ध लड़ रहे, भारत की इस लड़ाई में कुछ लोग सामने आ कर सरकार की आर्थिक मदद कर रहे हैं। उन्ही भारतीयों में से एक हैं ‘रतन टाटा’। टाटा समूह के मालिक रतन टाटा ने कोरोना से जूझ रही सरकार को 500 करोड़ रु दे कर आर्थिक मदद की है। उन्हों ने कहा, संकट की इस घडी में तत्कालीन आपातकालीन संसाधनों की आवश्कता है।
Tata Trusts has committed Rs 500 Crores to fight #Coronavirus. Chariman Ratan Tata says, "urgent emergency resources need to be deployed to cope with the needs of fighting the COVID19 crisis." (file pic) pic.twitter.com/ZMVun8nuuQ
— ANI (@ANI) March 28, 2020
आज PM-Cares Fund.का गठन किया गया।
आज आर्थिक मदद के लिए PM-Cares Fund का गठन किया गया। इसमें कोई भी अपनी स्वयं इच्छानुसार दान दे सकताहै।
प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि मे राहत का गठन किया गया।
यह स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। हर क्षेत्र के लोग दान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, मेरे तमाम भारतवासियों कृपया करके PM-Cares Fund में दान दें।
( ये भी पढें-प्रवासियों से सरकार ने की अपील)
It is my appeal to my fellow Indians, kindly contribute to the PM-CARES Fund. This Fund will also cater to similar distressing situations if they occur in the times ahead: PM Narendra Modi. pic.twitter.com/oKhZF5NXTr
— ANI (@ANI) March 28, 2020
अक्षय कुमार
सुपर स्टार ‘अक्षय कुमार’ ने कोरोना से लोहा ले रही सरकार को 25 करोड़ रुपये आर्थिक मदद दी है। अक्षय कुमार ने कहा, यह समय हमारे लोगों की जिंदगी का सवाल है, जिसके लिए कुछ भी करने की जरूरत है। इस लिए मैं PM-Cares Fund में 25 करोड़ रुपये का दान दे रहा हूं। ( ये भी पढें- केजरीवाल सरकार का दावा पूरी है व्यवस्था)
बीजेपी एमपी जुटाएंगे 1 करोड़ रुपये
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ‘जेपी नड्डा’ ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है, कि बीजेपी के सभी सांसद MPLADS (Members of parliament local area development scheme) यानि संसद की स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के सदस्य के रुप में एक करोड रु एकत्रित करके प्रधान मंत्री PM-Cares Fund मे जमा करेंगे। ( ये भी पढें- गरब
All MPs of BJP will release Rs. 1 crore from their MPLADS (Members of Parliament Local Area Development Scheme) fund to the Central Relief Fund in support to fight against #COVID19: Jagat Prakash Nadda, BJP national president . pic.twitter.com/Nw58S96EX8
— ANI (@ANI) March 28, 2020
जेएनयू (JNU)
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के वी.सी ने भी विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी, प्रधानमंत्री PM-Cares Fund में दान करने का ऐलान किया है। जेएनयू अप्रैल माह की एक दिन की सैलरी दान करेगा। इसमें टीचिंग व नॉन टीचिंग पूरा स्टाफ शामिल है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला ‘सीता रमन ने कोविड़-19 की रोकथाम के लिए अपने MPLADs फंड से 1 करोड़ रुपये का दान दिया है।
( ये भी पढें- जाने क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
Finance Minister Nirmala Sitharaman contributes Rs 1 crore from her MPLADs funds for measures taken for prevention of #COVID19. (file pic) pic.twitter.com/hkPFIY7nfq
— ANI (@ANI) March 28, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team