शुक्रवार की शाम को दिल्ली सरकार ने बताया, अगर ‘केस’ बढे तब भी हम हैं तैयार हैं।
दिल्ली सरकार ने बताया यदि एक दिन में 100, 500 और 1000 ‘केस’ भी हुए तो भी हमारी तैयारी है।
हम बराबर तैयारी कर रहे हैं, कोई न जाए दिल्ली को छोड़कर।
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की शाम को बताया, दिल्ली की तैयारी अच्छी है। कोरोना की इस महामारी में दिल्ली को छोड़ कर बराबर लोग अपने-अपने घर को पलायन होने पर मजबूर हैं। ऐसें में दिल्ली सरकार ने उन सभी लोगों को आश्वासन दिलाया है, कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार भरपूर प्रयास कर रही है अरविंद केजरीवाल सरकार बराबर लोगों को खाना मुहैया करा रही है और अब सरकार ने इस बात का ऐलान कर दिया है,कि दिल्ली को छोड़कर मत जाएं। अरविंद केजरीवाल सरकार बराबर सारे इंतजाम करने की कोशिश कर रही है। दिल्ली से पलायन करने पर मजबूर उन तमाम रोजमर्रा का जीवन यापन करने वालों के लिए दिल्ली सरकार ये आश्वासन ‘रोशनी की एक किरण’ के समान है।
#WATCH Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, “All those who are leaving Delhi and going back to their respective states, we appeal to them to not leave the city. We have made enough arrangements for you”. #COVID19 pic.twitter.com/4Ayz9ZDQay
— ANI (@ANI) March 27, 2020
दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन तमाम लोगों से अपील की है,जो को दिल्ली छोड़कर भाग रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, खाने का, रहने का, बराबर इंतजाम कर रहे हैं। चिंता कोई बात नहीं है।
दिल्ली सीएम, अरविंद केजरीवाल ने कहा पूरी है तैयारी
दिल्ली सरकार ने कहा अगर दिल्ली में एक दिन में 100, 500 या फिर 1000 ‘केस’ भी होते हैं, तो भी दिल्ली सरकार पूरी तरह से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार खाने का इंतजाम कर रही है, साथ में केंद्र सरकार, कुछ सामाजिक संस्थाएं एवं कुछ धार्मिक संस्थाएं खाने का, रहने का, इंतजाम कर रही हैं। दिल्ली सरकार ने बताया कि, अगर केस भी बढते हैं तो भी हम पूरी तरह से तैयार हैं और तैयारी बराबर कर रहे हैं। किसी को इस तरह से दिल्ली छोड़ने की जरुरत नही है।
(ये भी पढें-कोरोना के कारण पंजाब सरकार का बडा फैसला।)
सरकार साबित खरी उतर चुकी है।
आप को याद दिला दें कि भारत में दो दिन पूर्व बराबर कोरोना के ‘केस’ में बढहोत्री हो रही थी, उसी दौरान दिल्ली में कोरोना के मरीजों में कमी आयी थी। उसके बाद सउदी अरब से आयी ‘महिला शमा’ के संपर्क से दिल्ली में कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ था।
(ये भी पढें-मोहल्ला क्लीनिक ड़ॉक्टर भी कोरोना की चपेट में।)
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team