पंजाब सरकार ने 18 मार्च 2020 को दिये थे संकेत ट्विटर पर दिये थे संकेत।
सात साल से कम की सजा काट रहे कैदियों की होगी रिहाई।
पंजाब जेल मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने किया ऐलान।
पंजाबः पंजाब सरकार ने गुरुवार की शाम को 6000 कैदियों की रिहाई के संकेत दे दिये हैं।वह कैदी जो 7 साल से कम की सजा काट रहे हैं, उनकी रिहाई निश्चित है। पंजाब सरकार के ‘‘जेल मंत्री एस.एस रंधावा’’ ने स्वयं इस बात की जानकारी दी। जेल मंत्री के अनुसार, पहले 5800 कैदियों की रिहाई की खबर आ रही थी, लेकिन आज के आंकडे हैं अगल- एस.एस रंधावा के अनुसार कुल 6000 कैदियो रिहा कर दिया जाएगा। इनमें वह कैदी हैं जो स्नैचिंग जैसे छोटे अपराधों के लिए सजा काट रह हैं । इनमें वह कैदी भी हैं जो छोटी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकडे गये थे।
पंजाब सरकार ने पहेल ही ले लिया था फैसला
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने पहले ही ये फैसला ले लिया था।
Punjab Jail Minister SS Randhawa: I have sent a proposal to Punjab government for release for 2800 inmates who are lodged in jails for petty crimes like snatching and 3000 criminals who were caught with small quantity drugs. Final decision yet to be taken. #Coronavirus (1/2) pic.twitter.com/xJnrUNPn2T
— ANI (@ANI) March 18, 2020
जेल मंत्री एस.एस रंधावा के अनुसार, उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जो सात साल से कम की सजा काट रहे हैं। रंधावा ने माना, चिंताएं हैं कि इन अपराधियों की रिहाई के बाद अपराध की दर बढ सकती है। इसलिए राज्य के DGPऔर ADGP ने SPs के साथ मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की गयी है। इसके अलावा हम कोरोना वायरस के खिलाफ एक निवारक उपाय के रुप में जेलों को साफ कर रहे हैं।
(ये भी पढें- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला।)
उपर्युक्त मामला विचाराधीन था, लेकिन अब कोरोना के कारण पंजाब सरकार इस ने इन कैदियों को रिहा करने का निर्णयलिया.
(ये भी पढें-जाने सरकार की इस बडी योजना के बारे में)
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team