25 मार्च की रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक पूरा देश रहेगा लॉकडाउन
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की महामारी के कारण स्थिति को देखते हुए कहा, पूरा देश होगा लॉकडाउन।
21 दिन तक चलेगा लॉक डाउन यानि 14 अप्रैल तक।
प्रधान मंत्री ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। लॉकडाउन आज रात 12 बजे यानि बुधवार से 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
Combating COVID-19: PM Modi announces total lockdown from 12 o'clock tonight
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/YQhCZesVXC pic.twitter.com/Szn7MG3ysp
प्रधान मंत्री ने समझाया कोरोना का मतलब
प्रधान मंत्री ने कोरोना का मतलब समझाया है। उन्होंने देशवासियों को कोरोना क्या मतलब होता है, इसे एक तस्वीर के माध्यम से समझाने की कोशिश की है। कोरोना का मतलब होता है ‘ कोई रोड़ पर ना निकले’
You have to remember that a Coronavirus infected person initially appears to be normal and doesn't show symptoms. So maintain precautions and stay at home: PM Narendra Modi #Coronavirus pic.twitter.com/bGN50NBsXQ
— ANI (@ANI) March 24, 2020
सेनेटाइज के काम में जुटे लोगों के लिए करें प्रार्थना
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि हम सब को मिल कर सब लोगों के लिए दुआ करनी चाहिए, जो सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं। वह लोग गली, महोल्लों, सड़को, सार्जनिक स्थानों को सेेनेटाइज कर रहे हैं। हम सब उन की वजह से अपने घरों मे सुरक्षित हैं। जिससे वायरस का नामो निशान मिट सके। (ये भी पढे-महाराष्ट्र में 101 दिन में पाए गये 11 नये कोरोना के मरीज)
विदेशों से ली सीख
प्रधान मंत्री ने कहा, कोरोना को नियंत्रण में उन देशों से भी सीख मिली है, जो लॉकडाउन के सहारे कोरोना पर नियंत्रण पा सके हैं। सही समय पर बचाव ही हमारी सुरक्षा हैं।
( येभी पढें-दिल्ली सीएम की जनता से अपील डॉक्टरों से न लें किराया।)
बनाये रखें धैर्य
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये धैर्य़ और अनुशासन की घडी है। जब तक हम देश में लॉकडाउन की स्थिति में है, हमें अपना संकल्प और वजन निभाना है। भारत आज उस स्टेज पर है, जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि उस आपदा को कैसे कम करें। (ये भी पढे-कोरोना लाइव अपडेट कहां पाए गये नये मरीज, दिल्ली सबसे रुरक्षित)
चिकित्सकों के बारे में सोंचे, जो लगा रहे हैं जान की वाजी।
प्रधान मंत्री ने जनता को अपना फर्ज याद दिलाते हुए, ‘कहा साथियों उन डॉक्टर्स के बारे में सोंचे।
उन डॉक्टर्स,
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020
उन नर्सेस,
पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए,
जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए,
दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team