- दिल्ली शाहीन बाग की महिलाएं खराब मौसम के बावजूद नागरिकता कानून को लेकर कर रहीं प्रदर्शन से हटने को तैयार नहीं।
- सरकार भी नागरिकता कानून को लेकर झुकने को तैयार नहीं।
नई दिल्ली, मौसम करवट ले रहा हैं, तीन दिन से लगातार मौसम खराब हो रहा है। कुछ हल्की ठंड़ भी बड़ी। ऐसे में भी नागरिकता कानून को लेकर चल रहे दिल्ली, शाहीनबाग में प्रदर्शनकारी हटने को राजी नहीं हो रहे हैं।
दिल्ली, शाहीनबाग में प्रदर्शन को लगभग 83 दिन होने जा रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच बात बनती नज़र नहीं आ रही है। खराब मौसम के बावजूद प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी बात नहीं मानेगी, तब तक वह किसी भी हालात में नागरिकता संशोधन कानून का ड़ट कर मुकाबला करेंगे।
बारिश के कारण फीका पड रहा है प्रदर्शन
वहीं कुछ प्रदर्शनकारी बारिश के कारण प्रदर्शन छोड़ रहे हैं। कुछ महिलाओं से हुयी बात – चीत में उन्होंने, कहा कि हमारे बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं है। परन्तु फिर भी हम यहां पर हैं। क्यों कि हम सरकार आज ये बता रहे हैं कि परीक्षाओं से पहले हमारा घर है। अगर घर नहीं होगा तो परीक्षाएं कहां से आयेंगी। अगर हमें डिटेंशन सेंटर से बचना है तो हमें मोदी सरकार का ड़ट कर मुकाबला करना है।
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर अगली सुनवायी 23 मार्च 2020 को होगी।
वहीं दिल्ली पुलिस अपना पक्ष रखते हुए, कह रही है कि ‘‘हम प्रदर्शनकारियों से बराबर बातचीत कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारी रास्ता खाली करने को राजी नहीं हो रहे हैं।
Delhi: Latest visuals from Shaheen Bagh; People continue to protest against #CitizenshipAmendmentAct and NRC. Delhi Police says, “We are holding meetings regularly, but protesters have not cleared the site yet. Some people may have left today due to rain.” pic.twitter.com/3diiM5HkEo
— ANI (@ANI) March 5, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team