मध्यप्रदेशः मध्यप्रदेश का सियासी दंगल शाम होते-होते खत्म हो गया। शिवराज सिंह चौहान चौथी बार बने मुख्यमंत्री।
प्रदेश के ‘मामा’ कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम 9 बजे अकेल ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। /कोरोना महामारी के चलते रोजगार और श्रम मंत्रालय ने advisory जारी कर कहा लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों के पैसे नहीं कटेगे।
शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश के राज्यपाल ‘लाल जी टंडन’ ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ किसी अन्य मंत्री ने शपथ समारोह मे हिस्सा नही लिया। शपथ लेते समय शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, वह अपने वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लेना चाहते हैं, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा संभव नहीं है। शपथ समारोह में उन्होंने ने कोरोना के बारे में कहा कि, अगर हमें कोरोना को हराना है तो, ‘हम सब को मिल कर प्रयास करना होगा’।
पंजाब सरकार का बडा फैसला रिहा कर सकती है बहुत से छोटे कैदियों को।
प्रधान मंत्री ने दी बधाई।
देश के प्रधान मंत्री ‘श्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करके शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई दी।
PM Narendra Modi: Congratulations to Shivraj Singh Chouhan on taking oath as Madhya Pradesh Chief Minister. He is an able and experienced administrator who is extremely passionate about the state’s development. Best wishes to him for taking the state to new heights of progress. https://t.co/vYH7FdDRrR pic.twitter.com/B2VwQFHCZE
— ANI (@ANI) March 23, 2020
‘प्रधान मंत्री’ ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने पर शिवराज सिंह को बधाई’ वह एक सक्षम और अनुभवी प्रशासक हैं। जो राज्य के विकास के बारे में बेहद भावुक हैं। राज्य को प्रगति कि ऊंचाईयों पर लेजाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।निर्भया केसः एक बेटी ने लड़ा बेटी का केस ‘सीमा कुशवाह’
बीजेपी अध्यक्ष ने बधाई में क्या कहा।
बीजेपी अध्यक्ष ‘जेपी नड्डा’ ने कहा कि, बीजेपी को एक बार फिर जनता की सेवा करने का मौका मिला है। हमारा संकल्प है- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के सभी लोगों का विकास। हम पिछले 15 महीनों के दौरान लोगों की सेवा करने की दिशा में जो कमी हुयी है, उसे पूरा करेंगे।
BJP has once again received the opportunity to serve the people of MP. Our resolve is – development of all people of the country under the leadership of PM Modi. We’ll make up for all the shortfalls which took place,towards serving people, during the last 15 months: BJP President pic.twitter.com/jnpznqAj6w
— ANI (@ANI) March 23, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team