डॉक्टरों को किराए के लिए परेशान करना पड़ सकता है भारी।
संकट की इस घडी में कोरोना के मरीजों को यदि कोई बचा सकता है, तो वह हैं डॉक्टर।
यदि डॉक्टरों को परेशान किया तो हवा खानी पड़ सकती है जेल की।
नई दिल्लीः संकट की इस घडी में कोरोना से अगर कोई बचा सकता है तो वह हैं डॉक्टर। वे दिन-रात इस महामारी में लगे हुए हैं। वह अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना के मरीजों को बचा रहे हैं। ऐसे में किराए के लिए डॉक्टरों को परेशान करना और इस तरह के भ्रम में रहना कि डॉक्टर मरीजों के इलाज में लगे हैं, तो कहीं घर पर कोरोना न फैला दें। ये सोच मकान मालिकों कहीं भारी न पड़ जाए।
मकान मालिकों को है भ्रम
ऐसें मकान मालिक भ्रम की जिंदगी जी रहे हैं, आपदा की इस घडी में जो डॉक्टर जी जान से लगे हैं, उनको परेशान कर रहे हैं। मकान मालिक ऐसा मान रहे हैं कि ड़ॉक्टरों के घर में रहने से ‘कोविड-19 यानि कोरोना वायरस फैल रहा है। इस लिए मकान को खाली करने को कह रहे हैं।
(ये भी पढेःडॉक्टरों से न ले किराया)
Correction – Doctors at All India Institute Of Medical Sciences, Delhi claim of facing trouble. Doctor Amandeep Singh says, “Medical staff living on rent are often being asked to vacate their residences as landlords believe that they can spread #COVID19“. pic.twitter.com/Vlqjh0Ud8N
— ANI (@ANI) March 24, 2020
‘‘एम्स के डॉकटर अमन दीप’’ का कहना है कि जो डॉक्टर एम्स में काम कर रहे हैं। वह किराए के मकान में रह रहे हैं । उनके मकान मालिक उनको परेशान कर रहे हैं। उनसे रुम खाली करने को कहते हैं। मकान मालिकों को ऐसा विश्वास है कि इन डॉक्टरों के कारण नोवेल कोरोना वायरस फैल सकता है। ( ये भी पढेः101 दिन बाद खाली हुआ शाहीनबाग )
कुछ पुलिसकर्मी कर रहे हैं बदसूलीकी।
तेलंगाना का एक मामला सामने आया है। जिसमें डॉक्टर हीमाबिंधू के साथ बदसुलूकी हुयी है। ड़ॉक्टर उस समय अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं। ( ये भी पढे-/पूरा देश है लॉकडाउन)
Telangana: A woman doctor, Himabindhu was allegedly manhandled by a police official while going on her duty in Khammam amid #CoronavirusLockdown.She says,”He seized my ID&phone,& manhandled me.He dragged me holding my hair.I filed complaint, following which he apologized”.(24.03) pic.twitter.com/Qz0XDYYAug
— ANI (@ANI) March 24, 2020
पुलिस ने उनके साथ बदसुलूकी की, साथ ही उनकी आईडी भी सीज़ कर दी। इतना ही नहीं पुलिस ने डॉक्टर हीमाबिंधू को बाल पकड़ कर धक्का भी मारा। लिप्त पुलिस पर एफआईआर हो चुकी है। कार्यवाही जारी है। (ये भी पढ़े-दिल्ली में कोई मरीज नहीं दिल्ली बनी सबसे सुरक्षित,लडाई जारी)
सरकार एक्शन में
सरकार भी अब एक्शन में आ गयी है। सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है, कि यदि डॉक्टरों को परेशान किया तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ऐसे मकान मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team