रजनीकांत ने चेन्नई के एक समारोह में कहा कि राजनीति और सरकार में अभी बदलाव नहीं आया तो कभी नहीं आयेगा।
रजनीकांत आज करेंगे प्रेसकॉन्फेंस, अपनी पार्टी में युवाओं को देंगे जगह।
चेन्नईः एएनआई, के हवाले से खबर आ रही है कि, ‘सुपरस्टार रजनीकांत’ ने एक समाहरोह में कहा कि हमारी राजनीति में दो दिग्गज थे, ‘एक थीं जयललिता’ और दूसरे थे, ‘कलाईगनर’ पर, अब केवल शून्य ही नज़र आता है। रजनीकांत अपनी पार्टी में युवाओं को देंगे जगह। इस बार विधान सभा को चुनाव लड़ सकते हैं रजनीकांत। आज करने जा रहे हैं प्रेसकॉन्फ्रेंस।
आप को बता दें कि रजनीकांत 2017 में ही अपनी राजनीति पार्टी के बारे में संकेत दे चुके थे, ‘और 2018 में उन्होंने ये भी संकेत दिया था कि उनकी राजनीतिक पार्ती का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रजनीकांत आज प्रेसकॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। उन्होंने जयललित और कलाईगनर का जिक्र करते हुए, ये भी इशारा किया कि हमें राजनीति में बदलाव लाने के लिए एक नये आंदोलन की जरुरत है।
Rajinikanth in Chennai: There were two stalwarts in our politics, one was Jayalalithaa and one was Kalaignar. People voted for them but now there is a vacuum. Now, we need to create a new movement to bring change. pic.twitter.com/7cJOhQgZMY
— ANI (@ANI) March 12, 2020
रजनीकांत ने पार्टी जल्द लांच करने की ओर इशारा तो किया, परन्तु उन्होंने मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने से बिल्कुल स्पष्ट तौर पर मना कर दिया है। ‘‘रजनीकांत ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पद में कोई रुचि नहीं है, ‘मेरी को केवल एक ही इच्छा है, वह है राजनीति मे बदलाव। मैं केवलि राजनीति में बदलाव चाहता हूँ
Rajinikanth in Chennai: I have never thought of the Chief Minister’s post. I only want a change in politics. https://t.co/Eh7rxp7VDn pic.twitter.com/bukPd4Pvk2
— ANI (@ANI) March 12, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team