अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया,कहा किसी भीआरटीवी, ई-रिक्सा और ऑटो चालक को नहीं रहने देंगे भूखा।
सब चालकों के खाते में डाले जाएंगे पांच-पांच हजार रुपये।
बस थोड़ा सा समय लगेगा, तैयारियां जोरों से चल रही हैं। a/c पाने में आ रही है दिक्कत।
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार ने हमेशा की तरह आज फिर एक स्ट्रोक मारा है। दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली के तमाम ऑटो चालकों, रिक्सा चालकों और आर टीवी चालकों को राहत की सांस दी है। केजरीवाल ने इन तमाम पब्लिक सर्विस वाहनों को चलाने वालों से ये वादा किया है, कि वह किसी को भी भूखा नहीं रहने देगें। इस लिए इन ऑटों चालकों, ई-रिक्सा चालकों और आरटीवी चालकों के खाते में सरकार पांच-पांच हजार रुपये डालेगी ताकि इस मुश्किल की खडी में उनको राशन पानी में दिक्कत न आये।
केजरीवाल ने पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों को बताया अपना भाई।
अरविंद केजरीवाल ने बताया, दिल्ली के ये तमाम पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वाले उनको करते थे फोन।
फोन पर करते थे मदद की बात। इसी की जवाबी कार्यवाही में केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर किया ऐलान।
केजरीवाल ने बताया, ये तमाम पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वाले उनको फोन करते थे, और मदद की गुजारिश करते थे। अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसकी जवाबी कार्यवाही करते हुए, कहा सब वाहन चालकों के खातें पांच-पांच हजार रुपये हम डालेंगे, लेकिन खाते प्राप्त होने में दिक्कत आ रही है। फिर भी हम एक हफ्ते में पैसा ट्रांसफर कर देंगे। दिल्ली सरकार ने कहा हर जिम्मेदार सरकार का जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों का ख्याल रखे। केजरीवाल इन दिल्ली के तमाम पब्लिक वाहन चलाने वालों को अपना भाई बताते हुए कहा, हम जल्द ही इनकी मदद करेंगे।
कुछ दिनों से ऑटो, रिक्शा, RTV वालों के मैसेज और फोन आए कि उनकी रोज़ी रोटी बंद हो गई है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 2, 2020
मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे भाई जैसे है, मैं किसी भी व्यक्ति को भुखमरी में नहीं रहने दे सकता
सभी पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों के अकाउंट में ₹5,000 डाले जाएंगे। pic.twitter.com/Ga9Z2KZPPb
अरविंद केजरीवाल सरकार 6 लाख लोगों को रोजाना खाना खिला रही है।
दिल्ली के रैन बसेरों और स्कूलों में बराबर चल रही है भोजन की व्यवस्था।
रोजाना 6 लाख लोगों को लंच करने की व्यवस्था है और 6 लाख लोग डिनर कर रहे हैं।
वहीं दिल्ली सराकर ने बताया, दिल्ली सरकार 10 लोगों को खाना खिलाने की कैपाविलिटी बढा रही है। उन्हों ने कहा ‘हम बराबर अपनी योग्यता बढा रहे हैं ताकि और ज्यादा लोगों को खाना खिला सकें। also read-केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team