- पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में बताया, केंद्र सरकार ने covidwarriors.gov.in किया गया गठन।
- covid warriors में अब तक 1.25 करोड जुडे लोग।
- जुडने वालों में डॉक्टर्स, नर्स, volunteers, Ncc cadet.
- आप भी covidwarriors.gov.in को ज्वाइन करके बन सकते हैं कोविड वारियर।
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा, देश का हर नागरिक कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई लड़ रहा है। इस लिए सब अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस के लिए सबका धन्यवाद किया। पीएम ने मास्क पहनने पर जानकारी देते हुए बताया कि मास्क पहना हमारे जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। इसका ये मतलब कतई नहीं है कि मास्क पहनने वाले सभी बीमार है। यदि आप बीमारियों से बचना चाहते हो तो मास्क पहनना सभ्य समाज का हिस्सा बन जाएगा।
Due to COVID19, masks are becoming a part of our lives. It doesn't mean that all those wearing are sick. Masks will become a symbol of a civilised society. If you want to protect yourselves and others from the disease, the use of a mask is important: PM Modi during 'Mann ki Baat' pic.twitter.com/tCH9HHRSF7
— ANI (@ANI) April 26, 2020
कोविड वारियर का गठन किया गया।
केंद्र सरकार ने कोविड वारियर नामक (covidwarriors.gov.in) एक वेबसाइट का गठन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया, कोविड वारियर का हिस्सा बनने वालों में डॉक्टर्स, नर्स, एनसीसी, कैडेट,वालिंटियर्स, प्रशासनिक कर्मचारी, और अन्य प्रकार के लोग इत्यादि शामिल हैं। आप भी कोविड वारियर्स को ज्वाइन करके कोविड वारियर्स बन सकते हैं।
We have created a digital platform 'https://t.co/9qaVMG3gRC'- volunteers of social orgs, civil society&local administration are connected through this platform. 1.25Cr people incl doctors, nurses, NCC cadets etc have joined this platform. You can also become a COVID warrior: PM pic.twitter.com/EutEfYDhk6
— ANI (@ANI) April 26, 2020
महामारी रोग अध्यादेश 2020 (Epidemic Diseases (Amendment) Ordinance, 2020.
मोदी ने कहा, देश भर से स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे लोगों के लिए हाल में एक अध्यादेश लाया गया था। उस पर लोगों ने अपना संतोष व्यक्त किया है। इस अध्यादेश में कोरोना वारियर्स के साथ हिंसा करने पर या उत्पीडन करने पर कडी सजा का प्रावधान किया गया है। इसमें 6 महीने से लेकर 7 साल की साज का प्रावधान है। पीएम मोदी ने अध्यादेश के बारे में बताया कि जो स्वास्थ्यकर्मी, पारामेडिकल स्टाफ, सोशल वर्कर ये सब कोरोना वारियर के रुप में हमारी रक्षा में लगे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए यह अध्यादेश लाना बहुत जरुरी था।
There is great appreciation for the Epidemic Diseases (Amendment) Ordinance, 2020. #MannKiBaat pic.twitter.com/DxL4GRnj9l
— PMO India (@PMOIndia) April 26, 2020
साथ ही सेनेटाइज में लगे लोगों की प्रधानमंत्री ने बहुत प्रशंसा की। कहा कि मुझे ये देख कर बहुत खुशी होती है कि देश सेवा में हर व्यक्ति अपना योगदान दे रहा है।
COVID-19 has changed how we view things.
— PMO India (@PMOIndia) April 26, 2020
I am so happy to see the immense appreciation for the working of sanitation workers, our police forces.
The appreciation for doctors, nurses, healthcare workers is exceptional. #MannKiBaat pic.twitter.com/38AieFphm5
किसानों की तारीफ
पीएम मोदी ने किसानों की तरीफ करते हुए कहा कि हमारे किसान भाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने खेतों में काम कर रहे हैं। ताकि कोई भूखा न रहे। कोई अपनी पेंशन को pm-cares fund में दान दे रहा है तो, कोई किराया माफ कर रहा है, कोई साग-सब्जियां दान मुफ्त भोजन करा रहा है।
Our hardworking farmers ensure no one is hungry.
— PMO India (@PMOIndia) April 26, 2020
People are contributing to PM-CARES. #MannKiBaat pic.twitter.com/xHSGFo3XZh
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team