- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आग्रह पर बढा सकते हैं, लॉकडाउन।
- वीडियो काॅन्फ्रेंस के बाद मिल रहे हैं ऐसे संकेत
- आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने की देश के मुख्यमंत्रियो के साथ की वीडयो कॉन्फ्रेंस।
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। वीडियो कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल समेत अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढाने का आग्रह किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी लॉकडाउन को बढाने के संकेत दिये हैं। सभी मुख्यमंत्रियों ने ये सुझाव दिया कि भारत अभी लॉकडाउन खोलने की स्टेज पर नही हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने भी ऐसे संकेत दिये हैं कि लॉकडाउन आगे बढाया जा सकता है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting via video-conferencing with the Chief Ministers over #COVID19. pic.twitter.com/yd6mdCzukr
— ANI (@ANI) April 11, 2020
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दी जानकारी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है। बी एस येदियुरप्पा ने अपने ट्वीट में कहा हैं कि,‘पीएम’ ने बताया कि हमें लॉकडाउन पर समझौता नही करना चाहिए, और अगले 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढाने के सुझाव मिल रहे हैं। ‘पीएम ’ ने कहा, एक-दो दिन में भारत सरकार अगले 15 दिनों के लिए दिशा-निर्देश की घोषणा करेगी।
PM told us that we must not compromise on lockdown and we are receiving suggestions for extending it for next 15 days. PM said in next 1-2 days Govt of India will announce guidelines for next 15 days: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa on video conference of PM with CMs pic.twitter.com/tIrNqpN4p3
— ANI (@ANI) April 11, 2020
वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद महाराष्ट ने बढाया लॉकडाउन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कान्फ्रेंस के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में लॉकडाउन अगले 15 दिन के लिए बढा दिया है। लॉकडाउन बढाने की जानकारी स्वंय, महाराष्ट के सीएम, उद्धव ठाकरे ने दी। यानि महाराष्ट्र में लॉकडाउन अब 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। also read आज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाये गये
Maharashtra will continue to be locked down till 30th April. The state will show the way to the country even in these tough times: Maharashtra CM Uddhav Thackeray#COVID19 pic.twitter.com/zx4PlHQd0U
— ANI (@ANI) April 11, 2020
इस लिए ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लॉकडाउन को अगले 15 दिन के लिए बढाया जा सकता है।
Also read: पूरे देश में कोरोना मामले पूरी जानकारी
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team