corona live update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पत्रकारों को देगी दस लाख की बीमा पोलिसी। प्रदेश में कोरोना के 270 मामले।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा सरकार जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए ‘हरियाणा विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक-2022’ कानून लेकर आई है
  • 24 घंटे में कोरोना के 1229 नये मरीज पाये गये, वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा।
  • 78 जिलों से कोरोना के एक भी मरीज नहीं पाया गया है।
  • वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना की कवरेज में जुटे पत्रकारों को दिया 10 लाख का बीमा कवर।

हरियाणाः कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब बढकर 21,700 हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1229 मरीज पाये गये हैं। वहीं पिछले 28 दिन में भारत में 12 राज्य ऐसे भी हैं जिन में कोरोना के मरीजों की संख्या नहीं पायी गयी है। अब ये राज्य बढ़कर 23 हो गये हैं। कहने का मतबल है कि पिछले 14 दिनों में 78 जिलों (23 राज्य) में कोरोना के मरीजों में इजाफा नहीं देखा गया है। वहीं मरने वालों की संख्या 686 पहुंच गयी है।

मनोहरलाल खट्टर का पत्रकारों को तोहफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री, ‘‘मनोहर लाल खट्टर’’ ने पत्रकारों को 10 लाख के बीमा के रुप में तोहफा दिया है। ये बीमा कवर उन पत्रकारों को दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वायरस की रिपोर्टिंग प्रदेश में की है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, ने बीमा कवर की ख्बर का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल के ट्विट के जरिए किया है। हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहरलाल खट्टर का ये तोहफा पत्रकार समुदाय को के लिए एक खुशी की लहर के समान है।

हरियाणा में कोरोना वायरस के कुल मरीज

हरियाणा प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 270 है। इन कुल मरीजों में से 24 विदेशी नागरिक है। 162 मरीजो को उपचार के द्वारा स्वस्थ किया जा चुका है, वहीं 150 मरीजों को इलाज किया जा रहा है। हरियाणा में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 3 है।

केरल में नये मरीज.

केरल में कोरोना वायरस के आज कुल 10 नये मरीज पाए गये हैं। पदेश में मरीजों की कुल संख्या 447 हो गयी है।

पंजाब में नये मरीज

पंजाब में कोरोना वायरस के आज 26 नये मरीज पाए गये हैं । पंजाब में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 283 हो गयी है।

तमिलनाडु में नये मरीज

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के आज 54 नये मरीज पाए गये हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 1683 पहुंच गयी है, साथ ही अब तक 20 लोगों की मृत्यु हो गयी है।

आंध्रप्रदेश में नये मरीज

आंध्रप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस के 80 नये मामले पाये गये हैं । कुल मरीजों की संख्या 893 है। 141 मरीजों को उपचार के द्वारा स्वस्थ किया जा चुका है। वहीं 27 मरीजों को कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गयी है।

कर्नाटक में नये मरीज

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 16 नये मरीज पाए गये हैं। कर्नाटक मे कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 443 हो गयी है। वहीं 17 मरीजों की मौत हो गयी है, साथ ही 141 लोगों की स्वस्थ भी किया जा चुका है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates