- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालात को देखते हुए, कर्फ्यू को दो हफ्ते के लिए बढा दिया है।
- कर्फ्यू में चार घंटे के लिए ढी दी गयी है। सुब 7 से 11 बचे तक खुलेंगी दुकानें.
- प्रधानमंत्री से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पंजाब ऐसा करने वाला पहला राज्य।
पंजाबः कोरोना वायरस के कहर है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री से साथ हुयी कॉन्फ्रेंस में अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन को बढाने का मुद्दा उठाया था। वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद पंजाब ने अपना पहला कदम उठा लिया है। पंजाब सरकार ने आज प्रदेश में दो हफ्ते और अधिक कर्फ्यू रहेगा। कहने का मतलब है कि पंजाब ने 3 मई के बाद दो हफ्ते और लॉकडाउन रहेगा। इसकी औपचारिक घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की है। उसके बाद हालात देख कर फैंसला लिया जाएगा।
#WATCH Lockdown will be lifted from 7 am to 11 am every day; during this time people can come out of their houses and shops will be opening. Also, we have decided to extend the curfew in the state by two more weeks: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh. #COVID19 pic.twitter.com/tHTaE22NYB
— ANI (@ANI) April 29, 2020
पंजाब में कुल केस
Punjab, में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या में बराबर इजाफा हो रहा है। Punjab अभी कोरोना वायरस के कुल 444 मरीज हैं। कर्फ्यू में थोडी ढील दी गयी है। सुबह 7 बजे दुकानें खुलेंगी और 11 बजे बंद हो जाएंगी।
भारत में कोराना वायरस के कुल मरीज
24 घंटे में देश में आज कोरोना वायरस के 1813 नये मामले पाये गये हैं। जिनमें से 71 लोगों की मृत्यू हो गयी है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 31, 787 है। इनमें से 1008 मरीजों की मृत्यू हो गयी है। लेकिन खुशी की बात ये है कि 7797 लोगों को इस महामारी से बचाया जा सका है.।
With 1813 new cases & 71 deaths reported in the last 24 hours, the total number of #COVID19 positive cases in India rises to 31787 (including 22982 active cases, 1008 deaths, 7797 cured/discharged and 1 migrated): Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/Vu77dQ3K2m
— ANI (@ANI) April 29, 2020
भारत सरकार के स्वास्थय मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अनुसार केवल 0.33 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 1.5 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, और 2.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में हैं।
Only 0.33% patients are on ventilators, 1.5% patients are on oxygen support and 2.34% patients are in ICU, which reflects the quality of care being provided across the country: Dr. Harsh Vardhan, Union Minister of Health. https://t.co/nfMOEJeFzI
— ANI (@ANI) April 29, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team