September 20, 2024 7:14 PM

केजरीवाल का कोविड-19 के मरीजों की सेवा में लगे मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्चारियों के लिए बड़ा ऐलान।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
दिल्ली सीएम केजरीवाल का बडा ऐलान

केजरीवाल सरकार का ऐलान, कोविड़-19 की लड़ाई में मृत्यु पर मिलेगी सम्मान राशि 1 करोड़ रुपये।

सेवाकर्मी चाहें डॉक्टर हो, मेडिकल स्टाफ हो या फिर सफाई कर्मचारी।

वहीं दिल्ली पुलिस ने एक दुकानदार को खादृाान्न की कथित हेरा फेरी को लेकर किया गिरफ्तार।

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली मे कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्स और सफाई कर्मचारियों के लेकर बडा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने अपने ऐलान में कहा है कि, दुर्भाग्यवश यदि किसी स्वास्थ्य कर्मी (डॉक्टर्स, नर्स) या फिर सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो केजरीवाल सरकार उनके परिवार की देखभाल के लिए उन्हें सम्मान राशि के तौर 1 करोड़ रु देगी। दिल्ली सीएम, ने कहा चाहें वे स्वास्थ्य कर्मी (डॉक्टर्स, नर्स) या फिर सफाई कर्मचारी सरकारी हों या प्राइवेट इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

डॉक्टर स्वंय आ रहे हैं कोरोना के चपेट में।

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना पोजिटिव पाए गये हैं। इनमें से एक डॉक्टर पुरुष है।

तो वहीं दूसरी डॉक्टर महिला है। ये महिला डॉक्टर फाइनल ईयर की स्टूडेंट है।

महिला ड़ॉक्टर बायोकेमिस्ट्ररी की फाइनल ईयर स्टूडेंट है। प्रशासन अनुसार इनका कोविड-19 पोजिटिव पाया जाना, इनकी विदेशी यात्रा है।

राशन में हेरा फेरी को लेकर हुयी गिरफ्तारी

दिल्ली के रघुवीर नगर में राशन की हेराफेरी को लकेर एक राशन की दुकान वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। राशन की दुकान का नाम उचित दर की दुकान था। इस पर कई धाराओं में धाराओं में ‘ धारा-7 ( under section-7) आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा-53 (essential commodity act-53) आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा-3 (Disaster management act, sec-3) ‘महामारी अधिनियम के तहत धारा-188 और आईपीसी की धारा-409 मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates