- भारतीय प्रधानमंत्री ने वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक से टेलीफोन पर बातचीत की।
- अपने-अपने देश की वर्तमान स्थिति पर बात की , कहा कैसे निपटा जाए वर्तमान चुनौती से।
- क्या-क्या महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए।
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक से टेलीफोन पर कोरोना वायरस की महामारी को लेकर बातचीत की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने वर्तमान स्थिति से कैसे निपटा जाए व क्या उचित कदम उठाएं जाए। इस विषय पर चर्चा की। ताकि कोरोना वायरस की इस महामारी को पराजित किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बराबर कोरोना की इस महामारी पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए हैं, साथ ही अन्य पडोसी देशों से संपर्क साधे हुए हैं। ताकि सही समय पर सही कदम उठाए जा सकें।
Prime Minister Narendra Modi had a telephonic conversation today with Nguyen Xuan Phuc, Prime Minister of Vietnam. The two leaders discussed the situation arising out of #COVID19 pandemic & the steps being taken to address this challenge: Prime Minister's Office pic.twitter.com/QhYa3eS7PL
— ANI (@ANI) April 13, 2020
- एक अन्य खुशी की बात ये भी है, उत्तराखंड में कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया।
- उत्तराखंड में लगातार आज तीसरा दिन है, कि कोई नया मरीज नहीं पाया गया।
No new #COVID19 positive case reported in the state in the last 100 hours. 7 positive patients have recovered till now: Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat https://t.co/TDlpe4zI7C
— ANI (@ANI) April 13, 2020
उत्तर प्रदेश
- वहीं उत्तर प्रदेश के कुल 880 कोरोना संक्रमण से पीडितों में से 47 को सफलतापूर्वक इलाक के द्वारा ठीक किया गया है।
- सफलतापूर्वक ठीक कर मरीजों को उनके घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है।
47 people, out of the total 550 positive cases in the state, have been discharged from the hospitals after making a full recovery: State Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad #Coronavirus pic.twitter.com/x2PSEbntFD
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2020
कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या
भारतीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या आज 9352 हो गयी है, जिनमें से 980 मरीजों के द्वारा स्वस्थ किया गया है। तो वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर 324 हो गयी है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team