- रिपब्लिक भारत के संपादक पर आज सुबह मुंबई में कुछ बाइक सवार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
- रिपब्लिक भारत के संपादक ने हमले का जिम्मेदार ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी’ को ठहराया ।
- सोनियां गांधी ने कहा नफरत और पूर्वाग्रह की राजनीति कर रही है, बीजेपी।
मुंबईः रिपब्लिक भारत के मुख्य संपादक ‘ अरनब गोस्वामी’ पर कुछ बाइक सवार अज्ञात लोगों ने आज सुबह हमला कर दिया। रिपब्लिक भारत के संपादक ने हमले का जिम्मेदार ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी’ को ठहराया। अरनब ने सीधे-सीधे सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कि सोनिया गांधी के इशारे पर हुआ हमला है। आप को बता दें कि, अरनब गोस्वामी देर रात अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बाइक सवार लोगों ने हमला कर दिया। हमले के समय अरनब की पत्नि उनके साथ थीं।
हमले का कारण
रिपब्लिक भारत के संपादक ‘अरनब गोस्वामी ने दो दिन पूर्व अपने टी.वी चैनल पर ‘भारत पूंछता है’ एक डिबेट कार्यक्रम किया था। यह डिबेट कार्यक्रम महाराष्ट्र के पालघर में संत की भीड़ द्वारा हत्या किये जाने के कारण किया गया था। जिसमें कई लोगों ने शिरकत की थी। इसमें कुछ साधू-संतों ने भी हिस्सा लिया था। डिबेट कार्यक्रम में अरनब ने कहा था कि, भारत में साधू-संतों की हत्या हो रही है। तो अब कहां गयी हैं वह, ‘‘इटली वाली सोनिया’’ इस प्रकार के शब्दों का वह चिल्ला-चिल्ला कर प्रयोग कर रहे थे।
Republic TV editor in chief Arnab Goswami and wife were attacked early this morning in Mumbai by 2 unknown persons while they were driving home from their studios. A police complaint has been registered, details awaited. Both Arnab and Samia Goswami were unhurt in the attack. pic.twitter.com/wzsDnu2QLL
— ANI (@ANI) April 23, 2020
हमले की सूचाना एवं प्रसारण मंत्री ने की निंदा
रिपब्लिक भारत के संपादक पर हमले को लेकर ‘‘सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने निंदा प्रकट की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री, ‘‘प्रकाश जावडेकर’’ ने कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। हम किसी भी पत्रकार पर हमले की आलोचना करते हैं। आगे उन्होंने कहा जो लोग सहिष्णुता की बात करते हैं वह इतने असहिष्णु कैसे हो सकते हैं।
We condemn the attempt to attack Arnab Goswami. We condemn every attack on any journalist. This is against democracy and it is really ironical that those who preach tolerance have become so intolerant. Therefore we condemn this attempt: Information and Broadcasting Minister pic.twitter.com/enblQjHC7P
— ANI (@ANI) April 23, 2020
सोनिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं सोनिया गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी उस समय नफरत और पूर्वाग्रह के वायरस फैला रही है, जब सब को मिल कर कोरोना वायरस के खिलाफ मिल कर लडाई लडने की जरुरत है। (सीडब्ल्यू सी की बैठक दिल्ली-सोनिया गांधी।)
BJP is spreading the virus of hatred and communal bias at the time when everyone together should fight coronavirus: Congress Interim President Sonia Gandhi during CWC meeting in Delhi (file pic) pic.twitter.com/TrE0QMCxbG
— ANI (@ANI) April 23, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team