नई दिल्लीः केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आज तेलंगाना से झारखंड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गयी। ये स्पेशल ट्रेन हैदराबाद के लिंगमपल्ली से हतिया झारखंड के लिए चलाई गयी है। आप को बता दें कि ये आज रात झारखंड पहुंच जाएगी। प्रवासी मजदूरों के लिए ये एक राहत भरी खबर है। अब राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने के लिए जुट गयी हैं। वहीं केंद्र सरकार भी राज्य सरकारों का साथ देती नज़र आ रही है।
A one-off special train was run earlier today from Lingampalli (Hyderabad) to Hatia (Jharkhand) on request of the Telangana Government & as per the directions of Union Railway Ministry. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/vVsN6hN4Vx
— ANI (@ANI) May 1, 2020
यूपी भी बना रहा योजना।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, ‘‘योगी आदित्यनाथ’’ अपने प्रदेश के मजदूरों को वापसी के लिए योजना बना रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को आश्वासन दिया है कि जो मजदूर जहां है वहीं रहे। प्रदेश सरकार उनकी वापसी के लिए इंतजाम में जुटी है। वह पैदल न चलें बहुत जल्द उन को उनके घर वापस बुला लिया जाएगा.
सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें,पैदल न चलें,जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें।आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है: UP CM pic.twitter.com/60uCVC17lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020
आज तेलंगाना से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन को चलाया जाना ये संकेत हैहै कि राज्य सरकारें अब अपने-अपने प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के लिए योजना बना रही हैं। वहीं केन्द्र सरकार भी इन प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने मे राज्य सरकार के आडे नहीं आ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रवासी मजदुरों को उनके राज्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसी लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार भी केन्द्र सरकार की रही झंडी का इंतजार कर रही है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team