हरियाणाः बीते गुरुवार शाम को हरियाणा सरकार ने अपने दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर सील करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। बढते कोरोना वायरस और हैवी जाम के कारण कल गृह मंत्री ‘‘ अनिल विज’’ ने ऐसे निर्देश दिये थे। हरियाणा सरकार पहले ही दिल्ली में बढते कोरोना के कारण चिंता जता चुकी थी। इस लिए प्रदेश सरकार, हरियाणा में बढ रहे कोराना के मामले को देखते हुए किसी प्रकार की चूक नहीं चाहती है।
Delhi: Traffic congestion at Delhi-Gurugram border after Haryana government yesterday sealed borders with the national capital due to increase in number of #coronavirus cases. pic.twitter.com/D6RN8DO7GZ
— ANI (@ANI) May 29, 2020
आप को बता दें कि, यूपी सरकार पहले ही दिल्ली से सटे अपने गाजियाबाद के बोर्डर सील कर चकी है। अब हरियाणा सरकार ने प्रदेश वासियों की चिंता को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर सील करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर सील होने से गुरुग्राम में काम करने वाले दिल्ली वासियों को गहरी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। चल रहे लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं और ई-पास वालें लोगों को आने जाने की अनुमति दी गयी थी। लेकिन लॉकडाउन में ढील के कारण हरियाणा प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भी कोरोना तेजी से फैल रहा है।
इस लिए प्रदेश सरकारें कोरोना वायरस के कारण अपने-अपने बोर्डर सील कर रही हैं। हरियाणा सरकार पहले ही अपने बोर्डस सील कर चुकी थी। और हरियाणा में कोरोना के बढने का कारण दिल्ली को मान रही है। ऐसे में प्रदेश सरकारें कोरोना बढने का रिस्क नहीं लेना चाहती हैं।
हरियाणा में कोरोना का आंकडा।
प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 1504 मरीज हैं। 881 मरीजों को इलाज के द्वारा ठीक किया जा चुका है और 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गयी है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकडा 17386 तक पहुंच गया है। जिनमें से 1106 केस बीते 24 घंटे के हैं। और अभी तक कोरोना वायरस से 398 लोगों की मृत्यु हो गयी है।
Total #COVID19 positive cases in Delhi stands at 17386 including 1106 cases that were reported yesterday. 7846 people have recovered so far. Till now, the death toll is 398: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/5siPuQJmiw
— ANI (@ANI) May 29, 2020
कोरोना वायरस का कुल आंकडा।
भारत में भी अब कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। लॉकडाउन में ढील के बाद कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में कोरोना के संक्रमित मरीजों का कुल आंकडा 1,65,799 पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7466 नये केस पाए गये हैं। और 175 लोगों की मृत्यु हो गयी है।
With the highest spike of 7,466 more COVID-19 cases and 175 deaths reported in the past 24 hours, India's COVID-19 tally reached 1,65,799
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/HR7VR1cZbD pic.twitter.com/3ZJouCR9tB
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team