नयी दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण CBSE की कुछ परीक्षाएं नही हो पायी थीं। कोरोना वायरस के कारण कुछ परीक्षाएं पूर्ण नहीं हो सकीं थी। लेकिन आज सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह परीक्षाएं करानी होंगी। इसके लिए सरकार ने आज ये घोषणा की है कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच ये परीक्षाएं करा ली जाएंगी। इस बात की जानकारी HRD Minister, Ramesh Pokhriyal ने ट्वीटर पर ट्वीट के जरिए दी है।
#WATCH CBSE will conduct pending class 10th and 12th board exams from July 1st to July 15th: Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal pic.twitter.com/JTW2067cvQ
— ANI (@ANI) May 8, 2020
HRD Minister, Ramesh Pokhriyal ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि विद्धयार्थियों को पर्याप्त समय मिल रहा है। जिससे वह अपने को तैयार कर सकेंगे। छात्र भी अपनी परीक्षाओं को लेकर बहुत लंबे अरसे से परेशान थे। छात्र सोच रहे थे कि उनके बोर्ड की परीक्षाएं कब समाप्त होंगी। आज सरकार ने उनकी इस द्विधा को दूर कर दिया है। इस लिए छात्र अपनी बची हुयी परीक्षाएं अब दे सकेंगे।
CBSE to conduct class 10th and 12th board exams from July 1st to July 15th pic.twitter.com/CPXQaVqIEd
— ANI (@ANI) May 8, 2020
आप को बता दें, HRD Ministry ने JEE Mains और नेट की परीक्षाओं की तारीख की पहले ही घोषणा कर जी थी। जेईई मेन्स और नेट की परीक्षा की तारीख घोषित करते समय कहा था, कि CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की घोषणा भी बहुत जल्द कर दी जाएगी। इस लिए सरकार ने आज ये घोषणा कर दी है। सरकार ने कुछ दिन पूर्व गीष्म की छुट्टियों की घोषणा भी की है। इस लिए सरकार ने कहा कि छात्रों को तैयारी करने का पर्याप्त समय भी मिल रहा है।
ये भी पढें- दिल्ली सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन को खोलने की ओर बढा रही है कदम।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team