India/ corona live update: दिल्ली की ग़ाजीपुर सब्जी मंडी के सचिव और उप-सचिव कोरोना संक्रमित होने कारण मंडी दो दिन के लिए की गयी बंद।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के दौर में भी कोविड-19 इंडिया के कुछ राज्यों में तेजी से बढ रहा है।इंडिया में आज कोरोना वायरस के 2,73,810 नेय केस।

नई दिल्लीः corona virus के कारण आज दिल्ली की ग़ाजीपुर सब्जी मंडी को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ग़ाजीपुर सब्जी के सचिव और उपसचिव को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया। सचिव और उपसचिव के कोरोना संक्रमित होने के कारण दिल्ली की गा़जीपुर सब्जी मंडी को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा। पूरी मंडी को सेनेटाइजेशन करने के बाद की खोला जाएगा।

देश में कुल कोरोना मरीज

भारत सरकार के कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटो में भारत में आज कोरोना वायरस के कारण 3722 नये केस पाए गये हैं। जिनमें से 134 मरीजों को मृत्यु हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकडा 78003 तक पहुंच गया है। इनमें से 2549 लोगों की मृत्यु हो गयी है। वहीं 26235 मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य करके उनके घर भेजा जा चुका है।

दिल्ली के रोहिणी जेल कैदी हुआ कोरोना+

दिल्ली की रोहिणी जेल का एक कैदी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह कुछ आंतो की समस्या के लिए डीडीयू अस्पाताल में भर्ती था। जिसके चलते उसका ऑपरेशन 10 मई 2020 को किया गया था। वह कैदी कोरोना संक्रमित भी निकला। इस लिए 20 कैदियों और 5 रोहिणी जेल के स्टाफ को quarantine के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली सीएम जनता से ले रहे हैं सुझाव

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जनता से मांग रहे हैं सुझाव। उन्होंने बताया, कि दिल्ली सरकार को 5 लाख सुझाव मिल चुके हैं। जिस के तहत नीति तैयार की जा रही है। दिल्ली में जो कुछ भी खोला जाएगा वह सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रख कर खोला जाएगा।

दिल्ली में धीरे-धीरे शुरु हो सकती हैं सेवाएं

पटना से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली आयी। सरकार द्वारा दिशानिर्देशों अनुसार सब यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी। एक यात्री ने कहा मुझे खुशी हुयी शुरु हो रही हैं सेवाएं।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates