नयी दिल्लीः coronavirus को हराने में पूरी दुनिया एक साथ जुटी हुयी है। लेकिन ये आदृश्य दुश्मन है कि जाने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया के कई देश एक दूसरे को मदद देते भी नज़र आरहे हैं। जल्द ही भारत ने मलेरिया की दवाई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर अमेरिका पहुंचाई थी। तो वहीं आज अमेरिका ने भारत को वेंटिलेटर देने की घोषणा की है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, ‘‘मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यूनाइटेड़ स्टेट हमारे मित्र राष्ट्र भारत को ventilators डोनेट करेगा’’। कोरोना वायरस की इस महामारी में हम भारत और ‘‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’’ के साथ खडे हैं। आगे राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, दोनो मित्र राष्ट (भारत-अमेरिका) coronavirus की वैक्सीन निर्माण में लगे हुए हैं। ‘हम टीका विकास में भी भारत का सहयोग कर रहे हैं।
I am proud to announce that the United States will donate ventilators to our friends in India. We stand with India and Narendra Modi during this pandemic. We’re also cooperating on vaccine development. Together we will beat the invisible enemy: US President Donald Trump #COVID19 pic.twitter.com/nNSWLKxPBJ
— ANI (@ANI) May 15, 2020
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया है। आगे ये भी कहा है कि, हम दोनों मिल कर इस आदृश्य दुश्मन को हरा देंगे।
आप को बता दें, अमरीका एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दावा कर चुका है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की vaccine तैयार हो जाए। लेकिन कुछ वैज्ञानिक ये दावा भी कर चुके हैं कि HIV की तरह ही कोरोना वायरस का कोई टीका न बन पाए। लेकिन सच्चाई ये है कि जब तक वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और सरकारों की ओर से कोई निर्देश न आ जाए इन अटकलों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। क्योंकि दुनियां के सारे वैज्ञानिक व शोधकर्ता टीका निर्माण कार्य में लगे हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team