नयी दिल्लीः कोरोना संकट के कारण बंद पडी भारतीय रेलवे (Indian railways), एक बार फिर पटरी पर दौडने के लिए तैयार है। जी हां, लॉकडाउ के कारण अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचने वाले लोगों के लिए यह बडी राहत की खबर है। अब वह अपने-अपने घर तक पहुंच सकेंगे। अभी तक सरकार ने केवल स्पेशल श्रमिक ट्रेनें ही चला रखी थीं। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने निर्णय लिया है कि वह 1 जून 2020 से वातानुकूलित विशेष ट्रेंने चलाने जा रही है। जिसकी बुकिंग आज 21 मई 2020 की सुबह 10 बचे से शुरु हो जाएंगी।
Indian Railways will start operations of 200 passenger train services. These trains shall run from 1st June and booking of all these trains will commence from 10 am on 21st May: Government of India
— ANI (@ANI) May 20, 2020
आप को बता दें कि, रेलवे ने बताया है कि ये ट्रेंने पूरी तरह आरक्षित होंगी। सामान्य ट्रेनों के डिब्बों में बैठने के लिए सीटें आरक्षित ही होंगी । रेलवे ने ऐसी 200 ट्रेनों की सूची जारी की है। इन ट्रेनों को चलाने के लिए भारतीय रेलवे ने भारतीय स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से परामर्श करने के बाद ये निर्णय लिया है। इसलिए सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा।
Indian Railways has released the list of the 200 trains which will be operated from 1st June: Government of India pic.twitter.com/U1SmC4Bn8C
— ANI (@ANI) May 20, 2020
रेल मंत्री, ‘पीयुष गोयल’ ने ट्वीट करके जानकारी दी कि इन ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जाएगी। जिसकी प्रक्रिया आज (21 मई 2020) से शुरु हो गयी है। सरकार के इस निर्णय से लॉकडाउन में फसे लोग खुश हैं। क्योंकि वह अब अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंग। लॉकडाउन में बढती छूट से प्रवासियों का सरकार पर दवाब बनता जा रहा था। जिससे छुटमुट घटनाएं भी प्रकाश में आयी थीं। इसी लिए सरकार ने ये निर्णय लिया है। और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
भारतीय रेलवे Indian railways करेगा समीक्षा।
सरकार ने जो श्रमिक ट्रेंने चलाईं वह पर्याप्त नहीं थीं। और जो शताब्दी ट्रेने चलाने की घोषणा की है वह भी पर्याप्त नहीं है। इसी लिए शताब्दी विशेष ट्रेनें चलाए जाने पर विचार हो रहा है। क्यों कि सरकार ने लॉकडाउन में जो रियायतें दी हैं, उससे वह दबाव में है। इस लिए सरकार अब 1 जून से शताब्दी ट्रनें चलाने जा रही है। इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian railways) विभिन्न स्तरों पर समीक्षा करेंगा। उसके बाद ट्रने सेवा शुरु करेगी।
खुलेंगी बुक स्टॉल,मेडिसीन की दुकानें।
रेलवे ने ये भी स्पष्ट किया है कि, रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर लगने वाली बुक स्टाल, मेडिसीन और फुड प्लाज को भी अनुमति दे दी है। लेकनि फुड प्याजा के बारे में कहा है कि, वहां पर बैठ कर खाने की अनुमति नहीं है। पैक करा कर ले जाया जा सकता है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team