नयी दिल्लीः बिहार की बेटी ज्योति अपने घायल पिता को 1200 किलो मीटर साइकिल चला कर घर ले जाती हैं। ज्योति ने अपने घायल पिता को पीछे साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुड़गाँव से दरभंगा बिहार का सफर तय किया। गुड़गाँव से दरभंगा की कुल दूरी 1200 किलो मीटर है। ज्योति ने ये सफर 8 आठ दिन में तय किया है। लेकिन वह अब सही सलामत घर पहुंच चुकी है।
अखिलेश यादव ने किया आर्थिक मदद करने का ऐलान
ज्योति जब सफर तय कर ही रही थी, तभी समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री अखिलेश यादव ने ज्योति को 1 लाख रु. आर्थिक मदद करने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने ज्योति की खूब तारीफ की थी, साथ ही कहा था कि हम सब ज्योति के साथ हैं। देश की हर नारी ज्योति के साथ है।
सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफ़र पर… दिल्ली से दरभंगा. आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 21, 2020
हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक 1 लाख रु. की मदद पहुँचाएंगे. pic.twitter.com/amO502S6dj
साइकिंग, फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दिया ऑफर
आज ज्योति की चोरों तरफ तारीफ हो रही है। ज्योति की हौसला अफजाई हो रही है। आज cycling, federation of India ने ज्योति को ज्योति को ट्रायल ऑफर दिया है। जिसके लिए ज्योति को अगले महीने दिल्ली आना है। वह इस साइकिंग, फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस ऑफर से बहुत खुश है।
Bihar: Jyoti,who cycled around 1200 km carrying her injured father from Gurugram to their native place in Darbhanga,amid #COVID lockdown,has been offered trial by Cycling Federation of India. She says,"I'm very happy that I got offer,will go to Delhi for trial next month".(22.05) pic.twitter.com/qNf41Zsf03
— ANI (@ANI) May 23, 2020
Ivanka Trump ने की तारीफ
अमरीका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी Ivanka Trump ने ज्योति के इस ज़जबे की तारीफ की है। ज्योति के साहस की उन्होंने जम कर तारीफ करते हुए, लिखा है-धीरज और प्रेम के इस खूबसूरत करतब ने भारतीय लोगों और साइकिल फेडरेशन की कल्पना को पकड़ लिया है।
15 yr old Jyoti Kumari, carried her wounded father to their home village on the back of her bicycle covering +1,200 km over 7 days.
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) May 22, 2020
This beautiful feat of endurance & love has captured the imagination of the Indian people and the cycling federation!🇮🇳 https://t.co/uOgXkHzBPz
- ये भी पढें- लॉकडाउन में राशन वितरण के नाम पर सप विधायक ने किस तरह उडायीं social distancing की धज्जियां
- ये भी पढें- PM-CARE FUND के दुर्पयोग को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ हुयी FIR
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team