- एसटीएफ (STF)को मिली बडी कामयाबी, योगी आदित्नाथ को धमकी देने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
- मुंबई का रहने वाला है आरोपी, सिक्यरिटी गार्ड की करता है नौकरी ।
- आरोपी ड्रग्स की लत का भी है आादि।
मुंबईः मुंबई एटीएस (ATS) को बडी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई एटीएस ने योगी आदित्नाथ को धमकी देने वाले व्यक्ति को धर दबोचा है। आरोपी का नाम कामरान अमीन खान है और वह 25 वर्ष का है। मुंबई एटीएस ने आरोपी को मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है।
आप को बता दें कि आरोपी मांडवी मुंबई-3 का रहने वाला है। और झाकेरी बाजार में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी ड्रग्स के नशे का भी आदि है।
आरोपी ने यूपी पुलिस को मैसेज भेज कर योगी आदित्नाथ को बम से उडाने की धमकी दी थी। तभी पुलिस हरकत में आ गयी थी, और संदिग्धों पर नज़र बनाए हुए थी। मुंबई एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एसटीएफ (STF) को सौंप दिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
25-year-old Kamran Amin Khan, who was arrested by Maharashtra Anti-Terrorism Squad (ATS) from Chunabhatti area of Mumbai, for making a threat call to kill Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in a bomb blast: Maharashtra ATS pic.twitter.com/OCSSFajavH
— ANI (@ANI) May 23, 2020
- ये भी पढें-घायल पिता को 1200 कि.मी. साइकिल से घर ले जाने वाली ज्योति की चोरों तरफ हो रही हैं चर्चाएं
- ये भी पढें- राशन के नाम पर सपा विधायक ने किस तरह Social distancing की उडायीं धज्जियां।
आरोपी के खिलाफ लखनऊ की गोमती नगर थाने में FIR दर्ज है। अब आरोपी के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 505 (1) (बी), 506 (2) और 507 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team