नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन मेंं ढील दी है। इस लिए आज कुछ दुकानें खोली गयीं। इन दुकानों में आज शराब की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखनें को मिली। लोग social distancing में नज़र नही आये। लोगों ने बिल्कुल सामाजिक दूरी नहीं बनाई। शराब की दुकानों पर जम कर भीड देखी गयी। ये भीड देश के किसी एक हिस्से में नहीं देखी गयी बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में देखी गयी। चाहें दिल्ली हो या फिर आंध्रप्रदेश।
आंध्रप्रदेश
सरकार के ढील के चलते आज आंध्रप्रदेश में कृण्णा जिले के मोप्पाला गांव में लोंगों ने शराब खरीदने के लिए बहुत लंबी कतारें लगा दी। इन कतारों में सोशल डिस्टैंसिंग के लिए पुलिस का हस्तक्षेप करना पडा। तब जा कर पुलिस सोशल डिस्टैंस को बरकरार रख पाई।
#WATCH कृष्णा जिले के मुप्पाला गांव में लोगों ने शराब खरीदने के लिए लंबी कतारें लगाई। भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने में पुलिस को बहुत परेशानी हो रही है। #आंध्र_प्रदेश pic.twitter.com/lz6LKEZZlL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020
वहीं आंध्रप्रदेश में कृण्णा जिले के हनुमान जंक्शन रोड पर भी शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी। शराब का सेवन करने वालों को ये समझना होगा कि सामाजिक दूरो बहुत जरुरी है। इस तरह से कोरोना को हराने में मुश्किलों का सामना करना पड सकता है।
#WATCH Andhra Pradesh: Long queue seen outside a liquor shop on Nuzividu road of Hanuman Junction town of Krishna District. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/rz3cGf7kiA
— ANI (@ANI) May 4, 2020
दिल्ली
दिल्ली में शराब खरीदने वालों ने एक किलो मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगा दी। ये लंबी लाइन देश बंधू गुप्ता रोड पर लगी देखी गयी। यहां भी पुलिस को social distancing क्या होती है। इस बात का पाठ शराब का सेवन करने वालों को सिखाना पढा।
#WATCH: More than a kilometre long queue seen outside a liquor shop at Desh Bandhu Gupta Road in Delhi. pic.twitter.com/LSOoZ3Zzd7
— ANI (@ANI) May 4, 2020
साथ ही दिल्ली के वसंतविहार में भी शराब की दुकान पर खूब भीड़ देखी गयी। शराब की दुकान केन्द्र सरकार की रियायत के अनुसार, standalone में आती है। जिसके चलते शराब की दुकाने देश भर में खोल दी गयी हैं।
#WATCH Delhi: Long queue seen outside a liquor shop in C-Block, Vasant Vihar. Govt has allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony) shops or shops in residential complexes. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/WPWdaC6Q1c
— ANI (@ANI) May 4, 2020
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी containment zone को छोड़कर Standalone Shops को आज खोल दिया गया। यहां भी शराब का सेवन का करने वालों ने जम कर भीड़ लगा दी। महाराष्ट्र कोरोना का हॉट-स्पॉट है और शराब की दुकान पर इस तरह की भीड लगना महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढा सकती है। social distancing बहुत आवश्यक है। उसका पालन कहना ही होगा।
Maharashtra: People line up at liquor shops in Mumbai after state govt allowed standalone shops including liquor shops to open from today except for the containment zones. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/5emiUA73nT
— ANI (@ANI) May 4, 2020
छत्तीगढ़
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ मे भी शराब की दुकान पर खूब भीड देखी गयी लेकिन यहां पर अच्छी बात ये रही कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया। कोरोना को अगर हराना है तो सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना ही होगा। शराब का सेवन करने वालों को ही नही हम सब को ये बात माननी ही होगी।
#Bilaspur #Chhattisgarh liquor shop pic.twitter.com/c9KhiaotFg
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 4, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team