नयी दिल्लीः महाराष्ट्र के यवतमाल में आज सुबह तडके एक बस दुर्घटना होने से 4 प्रवासी श्रमिकों (migrant labors) की जान चली गयी है। ये प्रवासी श्रमिक कोलापुर महाराष्ट्र से अपने घर झारखंड जा रहे थे। रोड दुर्घटना होने से चार प्रवासी श्रमिकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है और 15 घायल हैं।
Maharashtra: 4 migrant workers killed, 15 injured after a bus they were travelling in crashed into a truck, in Yavatmal, early morning today. The bus was travelling from Solapur to Jharkhand. pic.twitter.com/kEURdmqTOx
— ANI (@ANI) May 19, 2020
वहीं यूपी के झांसी-मिर्जापुर में एक DCM पलटने से 3 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी है। आप को बता दें कि, लग भग 17 श्रमिक देर रात दिल्ली से पैदल अपने घरों की ओर जा रहे थे। ये प्रवासी मजदूर मध्यप्रदेश की सीमा से यूपी की सीमा में घुसे ही थे कि पुलिस ने इन्हें रोक लिया। इन्हें रोक कर राजमार्ग पर आ रही एक DCM में बैठा दिया। इस DCM में भारी-भरकम मशीनें भरी हुयी थीं। DCM झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर एक महुआ के पेड के पास जा कर अपना नियंत्रण खो देती है और पलट जाती है। जिससे सभी मजदूर उसमें दब जाते हैं, दबे हुए मजदूरों को निकालते ही निकालते तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Mahoba: 3 migrant labourers dead and over 12 injured after a DCM vehicle carrying them overturned on Jhansi-Mirzapur highway, last night. About 17 persons were travelling in the vehicle. Injured were admitted to hospital. pic.twitter.com/NqZhMOq9gk
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2020
लगभग 12 श्रमिकों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही बडे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचते हैं। और इन सभी घायलों को नजदीक के पनवाडी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा देते हैं।
- ये भी पढें- यूपी के औरैया में ट्रक और डीसीएम में टक्कर 24 की मौत।
- ये भी पढें-उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों की बसकी चपेट में आने 6 की मौत।
- ये भी पढें- दिल्ली-यूपी बोर्डर में प्रवासी मजदूरों का लगा जमावडा।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team