- Haryana border seal होने के बाद आज फरीदाबाद-बदरपुर सीमा पर देखने को मिली वाहनों की लंबी कतारें।
- इससे पहले बीते गुरुवार को दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर पर देखने को मिला था लंबा जाम।
- बीते गुरुवार हरियाणा प्रदेश के गृहमंत्री ‘अनिल विज’ के आदेश पर सील किये गये थे-Haryana border.
नयी दिल्लीः बदरपुर-फरीदाबाद सीमा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्योंकि पुलिस कर्मी मार्ग से होकर गुजर रहे लोगों की आईडी और आईडी की जांच कर रहे थे। हरियाणा सरकार ने # COVID19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के साथ सीमाओं को सील कर दिया है।
Delhi: Vehicles queue up at Badarpur-Faridabad border as Police personnel check passes and IDs of people, commuting through the route. Haryana govt has sealed borders with the national capital in wake of increasing number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/kNbMLle3Xo
— ANI (@ANI) May 30, 2020
आप को बता दें कि, बीते गुरुवार शाम को हरियाणा सरकार ने अपने दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर सील करने के निर्देश जारी कर दिये थे। बढते कोरोना वायरस और हैवी जाम के कारण बीते गुरुवार को गृह मंत्री ‘‘ अनिल विज’’ ने ऐसे निर्देश दिये थे। हरियाणा सरकार पहले ही दिल्ली में बढते कोरोना के कारण चिंता जता चुकी थी। इस लिए प्रदेश सरकार, हरियाणा में बढ रहे कोराना के मामले को देखते हुए किसी प्रकार की चूक नहीं चाहती है।
आप को ये भी बता दें कि हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को चिंता को ध्यान में रखते हुए पहले भी बोर्डर सील कर चुकी थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद बोर्डर खोले गये थे। लेकिन बीते गुरुवार को बोर्डर सील होने से दिल्ली बदरपुर-फरीदाबाद सीमा पर आज लंबा जाम देखने को मिला।
कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही अपनी सीमाएं सील कर चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद से लगी सीमा सील कर दी थी। उसके बाद गाजीपुर-दिल्ली बोर्डर के कुछ इलाकों को भी सील कर दिया गया।
बीते गुरुवरा सील किये थे- Haryana border
इस लिए हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम व हैवी जाम से बचने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर को सील करने के निर्देश दिये थे। उसके बाद दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर को सील कर दिया गया था
Haryana Home Minister Anil Vij suggests lockdown should continue beyond May 31 and justifies strictness at Delhi borders, saying free movement will lead to surge in COVID-19 cases in state
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2020
ये भी पढें-दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर सील होने के बाद लगा लंबा जाम
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team