नयी दिल्लीः सीबीएसई ने सूचित किया है कि वह सोमवार को CBSE date sheet का ऐलान करेगी। सीबीएसई आज डेटशीट घोषित करने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से date sheet सोमवार के लिए टाल दी गयी है। इस केलिए सीबीएसई ने खेद व्यक्त किया है। सीबीएसई ने ऐलान किया था कि वह आज शाम को 5 बचे date sheet की घोषणा कर देगी। परन्तु ऐसा नहीं हो सका।
Datesheet for CBSE Board Examinations for Class 10th and 12th to be released today at 5.00 pm: Union Minister for Human Resource Development Ramesh Pokhriyal (file pic) pic.twitter.com/iB7ejLjYY9
— ANI (@ANI) May 16, 2020
सीबीएसई ने खेद व्यकत करते हुए ऐलान किया है कि कुछ तकनीकी करणों से ड़ेटशीट घोषित नहीं की जा सकी है। जिसके कारण सोमवार को 18-5-2020 को कक्षा दसवीं और बारहवीं की date sheet का ऐलान कर दिया जाएगा।
#CBSE is taking into consideration some additional technical aspects before finalizing the datesheets of the board exams of classses 10th and 12th, due to which, the datesheets will now be released by Monday i.e. 18-05-2020. Inconvenience caused is sincerely regretted.
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2020
आप को बता दें कि, सोशलमीडिया पर कक्षा दसवीं और बारहीं की बडी तेजी से एक डेटशीट वारल हो रही है। जो कि fake date sheet है। छात्र इस पर ध्यान न दें। ये फेक डेटशीट whatsapp के माध्यम से एक छात्र से दूसरे छात्र के पास पहुंचाई जा रही है। जो कि फेक डेट शीट है।
Claim – A whatsapp forward claiming to be Date Sheet of #CBSE Board examination for Class 10th & 12th.#PIBFactCheck: #Fake forwards. Union HRD Minister @DrRPNishank will be releasing the date sheet for the same at 5 pm today.
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 16, 2020
Check: https://t.co/qCtXp7x2rB pic.twitter.com/7JNxsZTwsK
आप को ये भी बता दें कि सीबीएसई केवल उन्हीं पेपर के इग्जाम कराएगी जिसकी लिस्ट सीबीएसई ने तैयार की है। सीबीएसई ने 29 विषयों की लिस्ट तैयार की है। इस लिए सीबीएसई इन्हीं विषयों के इग्जाम लेगी।
ये भी पढें- सीबीएसई की बची हुयी परीक्षाएं होंगी 1 से 15 जुलाई के बीच
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team