corona live update: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों के Recovery rate ने पीछे छोडा राष्ट्रीय रिकवरी रेट को।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
उत्तर प्रदेश के कोरोना पीडित ठीक हो रहे हैं। recovering rate देश के रिकवरिंग रेट से है ज्यादा

उत्तर प्रदेशः देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बराबर बढ रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। आप को बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 43 प्रतिशत है। जबकि कोरोना के मरीजों का राष्ट्रीय Recovery rate 30 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1800 हैं। जबकि 1399 मरीजों को स्वस्थ्य किया जा चुका है।

स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि कोरोना वायरस के लड रहे देश का recovery rate 29.9 प्रतिशत पर होना और मृत्युदर 3.3 प्रतिशत होना हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। पिछले तीन दिनों से doubling rate 11 प्रतिशत ही है। यदि पिछले 7 दिन की बात करें तो ये दर 9.9 है।

देश में कुल मरीजों की संख्या

भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 59662 है तक पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3320 नये मरीज पाए गये हैं। जिनमें से 95 मरीजों की मृत्यु हो गयी है। कुल 59662 मरीजों में से 39834 एक्टिव मरीज हैं परन्तु 17847 को लोगों की ठीक भी किया जा चुका है।

कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरु

कानपुर में आज प्रोजेक्ट मेट्रों कार्य़ पुनः शुरु किया गया है। कार्य को शुरु करने के लिए अन्दर बैरिकेडिंग की गयी है। सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान भी रखा गया है।

टीम, कंट्रोल रुम का योगदान

उत्तर प्रदेश की कंट्रोल रुम टीन रोजान 2000 से 2500 फोन कॉल अटैंड करती है। ये फोन कॉल में 90 प्रतिशत मजूदरों की घर वापसी को लेकर होती हैं। कंट्रोल रुम की 8 फोन लाइंस 24×7 कार्य में लगी रहती हैं।

अभी तक कुल ट्रेनें

अभी तक 97 ट्रेंने प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश में आ चुकी हैं। और 17 अन्य ट्रेंने कल शाम तक उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएंगी। उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की वापसी का बडे जोरों से प्रयास कर रही है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates